ड्यूल रियर कैमरा और 6,000mAh बैटरी से लैस है Tecno Pop 5 Pro
Rs 8,499 है Tecno Pop 5 Pro की कीमत
टेकनो पॉप 5 प्रो (Tecno Pop 5 Pro) को बजट फोन के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले देश में Pop 5 LTE ने जगह ली थी। पॉप सीरीज़ का नया फोन स्टैंडर्ड डिज़ाइन, सेल्फी के लिए वॉटरड्रॉप नौच, ड्यूल रियर कैमरा और 6,000mAh बैटरी से लैस है। Tecno Pop 5 Pro 14 क्षेत्रीय भाषा सपोर्ट करता है।
Tecno Pop 5 Pro के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 8,499 है। फोन को आइस ब्लू, स्काई सियान और डीपसी लस्टर रंगों में पेश किया गया है। हैंडसेट को सभी रीटेल स्टोर्स के ज़रिए सेल किया जा रहा है।
Tecno Pop 5 Pro स्पेक्स (Tecno Pop 5 Pro Specs)
टेकनो पॉप 5 प्रो (Tecno Pop 5 Pro) में 6.52 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल होगा और इसे 2.5D कर्व ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन एंडरोइड 11 (android 11 go edition) के साथ HiOS 7.6 कस्टम स्किन पर काम करता है। फोन मीडियाटेक हीलियो A22 12nm प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 3GB रैम व 32GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Tecno Pop 5 Pro में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 8MP का प्राइमरी सेन्सर दिया गया है और इसके साथ AI सेकंडरी लेंस का साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसके साथ LED फ्लैश भी दिया गया है।
फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 54 घंटों का टॉक टाइम और 120 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक ऑफर करता है। कनेक्टिविटी के मामले में डिवाइस 4G LTE, Wi-Fi, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और ब्लुटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है।