Rs 6000 के बजट में धाकड़ फोन है Tecno Pop 5 LTE, जानें सभी फीचर्स

Rs 6000 के बजट में धाकड़ फोन है Tecno Pop 5 LTE, जानें सभी फीचर्स
HIGHLIGHTS

Tecno Pop 5 LTE है सबसे किफ़ायती बजट स्मार्टफोन

Rs 6000 के करीब है Tecno Pop 5 LTE की कीमत

Tecno Pop 5 LTE के बेस्ट फीचर्स और स्पेक्स के बारे में जानें

पिछले महीने टेकनो (Tecno) ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन (new budget smartphone) Tecno Pop 5 LT लॉन्च किया था जो कंपनी की Pop सीरीज़ के अंदर आया है। स्मार्टफोन 14 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ते और धाकड़ Jio Recharge Plan, इनके साथ मिलता है सबकुछ फ्री

Tecno Pop 5 LTE के स्पेक्स (Tecno Pop 5 LTE Specs)

ड्यूल-सिम Tecno Pop 5 LTE में 6.52 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1,560 पिक्सल है और यह डॉट नौच डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 480 nits है। बजट फोन (budget phone) एंडरोइड 11 गो पर आधारित HiOS 7.6 पर काम करता है। HiOS 7.6 लोकलाइज्ड फीचर जैसे वॉल्ट 2.0, स्मार्ट पैनल 2.0, किड्स मोड, सोशल, टर्बो, डार्क थीम, पेरेंटल कंट्रोल, डिजिटल वेलबींग, जेस्चर कॉल पिकर आदि से लैस है। यहां से खरीदें 

फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो Tecno Pop 5 LTE में ड्यूल रियर कैमरा मिलता है जिसमें एक 8MP का प्राइमरी कैमरा (f/2.2 अपर्चर के साथ), 2MP शूटर (f/2.4) शामिल है। रियर कैमरा को ड्यूल फ्लैशलाइट दी गई है। फोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

डिवाइस को फेशियल रिकोगिन्शन सपोर्ट दिया गया है और फोन रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आया है। इसके अलावा, फोन 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: डेटा की टेंशन हो जाएगी फुर्र! अनलिमिटेड कॉलिंग और Amazon Video वाला गजब प्लान

Tecno Pop 5 LTE 14 भारतीय भाषाएं सपोर्ट करता है जिसमें हिन्दी, उर्दू, बंग्ला आदि शामिल हैं। फोन को वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IPX2 रेटिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें: BSNL ग्राहक ये रिचार्ज करते हैं तो हो जाएगी साल भर से भी ज़्यादा की टेंशन खत्म

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ब्लुटूथ v4.2, GPS, FM रेडियो, एक 3.5mm हैडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट, व Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPRS, 4G LTE दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo