भारत में किफायती कीमत में फोल्डेबल फोन्स ऑफर करने की रेस में चीनी टेक ब्रांड टेक्नो ने अपने लेटेस्ट जनरेशन के फोल्डेबल डिवाइसेज़ — Tecno Phantom V Flip 2 और Phantom V Fold 2 को देश में लॉन्च कर दिया है। आपको याद दिला दें कि ये स्मार्टफोन्स ग्लोबली सितंबर 2024 में लॉन्च हुए थे। अच्छी बात यह है कि ये फोल्डेबल्स सैमसंग, विवो, मोटोरोला और वनप्लस आदि के फोल्डेबल्स की तुलना में किफायती कीमत पर आए हैं। आइए Tecno Phantom V2 सीरीज की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
V Fold 2 की कीमत भारत में 79,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि V Flip 2 की कीमत भारत में 34,999 रुपए है। Phantom V2 सीरीज 13 दिसंबर से ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
Phantom V Fold 2 5G अपनी ड्यूल LTPO OLED डिस्प्ले के साथ खुद को अलग बनाता है, जिनमें से एक 6.42-इंच FHD+ कवर स्क्रीन और दूसरी 7.85-इंच 2K+ फोल्डेबल इनर डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती हैं। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर लगाया गया है, जो टॉप-टायर परफॉर्मेंस को सुनिश्चित करता है।
यह भी पढ़ें: “Sikandar Ka Muqaddar” की एंडिंग ने चकरा दिया दिमाग? यहाँ समझ लें पूरा क्लाइमैक्स, एक-एक सीन हो जाएगा क्लियर
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें दो 50MP के रियर कैमरे हैं, जिनमें से एक मेन और एक अल्ट्रावाइड है। इसके अलावा इनर और आउटर दोनों स्क्रीन्स पर 32MP के कैमरे भी हैं। इसके अलावा फोन में 5750mAh की बैटरी है जो 70W फास्ट छारगिनग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है और पूरे दिन चलती है। यह फोल्डेबल फोन अनफोल्ड करने पर केवल 6.1mm का है और इसका वज़न 249 ग्राम है।
दूसरा मॉडल V Flip 2 भी आकर्षक फीचर्स पेश करता है। यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। यह स्ट्राइकिंग ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर ऑप्शंस में आता है। इस डिवाइस में 6.9-इंच की FHD+ 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले और एक छोटी 3.64 इंच की AMOLED आउटर स्क्रीन है।
यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 चिपसेट से लैस है। कैमरा क्षमताओं में यह Fold 2 से मेल खाता है। इसमें भी 50MP का मेन और अल्ट्रावाइड रियर कैमरे हैं, इसके अलावा 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। यह एक 4720mAh बैटरी के साथ आता है जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स पूरे दिन जुड़े रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही देख लें iPhone 16 Pro Max के मुकाबले कैसा होगा Galaxy S25 Ultra: दोनों की धमाकेदार तुलना