Tecno ने भारत में बुक-स्टाइल फोल्डेबल सेगमेंट में Phantom V Fold 5G के साथ एंटर हुआ था। अब यह स्मार्टफोन मेकर Tecno Phantom V Flip के साथ क्लैमशेल फोल्डेबल स्पेस में शामिल होने के लिए भी तैयार है। यह डिवाइस अमेज़न इंडिया की माइक्रोसाइट पर आधिकारिक तौर पर नजर आया है। स्मार्टफोन को 22 सितंबर को सिंगापुर में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कंपनी ने अभी इसकी भारतीय लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
इस हैंडसेट को एक पर्पल कलर शेड में देखा जा सकता है जिसके फ्रेम पर एन्टीना लाइन्स दी गई हैं। इससे संकेत मिलता है कि फोन में मेटल फ्रेम शामिल होने की संभावना है। फोन के साइड पर सिम कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। पिछले लीक्स की तरह इस हैंडसेट के आउटर कवर पर एक सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। पोस्टर की टैगलाइन में “Flip In Style” लिखा हुआ देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Honor 90 5G की पहली Sale आज, Amazing Discount Offers की होगी बारिश! लपक लें ये मौका | Tech News
टिप्सटर Paras Guglani के अनुसार यह 5G फोल्डेबल फोन 6.9-इंच की मेन और 1.32-इंच की कवर AMOLED स्क्रीन के साथ आ सकता है। अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई 7.05mm और फोल्ड होने पर 15.1mm हो सकती है। पिछले लीक्स से सुझाव मिला है कि यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 चिपसेटी से लैस हो सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 13 के साथ आने की उम्मीद है।
Phantom V Flip स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आने की संभावना है। Guglani द्वारा साझा की गई इमेज के अनुसार हैंडसेट में 4000mAh बैटरी दी जा सकती है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें 64MP प्राइमरी और 13MP सेकंडरी लेंस मिल सकता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर 32MP सेल्फ़ी शूटर शामिल होने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.3 और USB Type-C port दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: BSNL Best Prepaid Plan: 300 रुपए से भी कम में हर दिन पाएं 3GB डेटा, देखें सभी धांसू बेनेफिट | Tech News
Tecno के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए यह अपकमिंग हैंडसेट प्रतिस्पर्धी कीमत में आ सकता है। कीमत के आधार पर यह अपने से कम कीमत वाले Motorola Razr 40 को सीधी टक्कर दे सकता है। इसके अलावा यह फोन तीन कलर ऑप्शंस ब्लैक, पर्पल और व्हाइट में पेश किए जाने की उम्मीद है।