Tecno ने हाल ही में अपना पहला हॉरिजॉन्टल फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold लॉन्च किया था और अब जल्द ही कंपनी Phantom V Flip को भी पेश कर सकती है। एक ई-कॉमर्स वेबसाइट ने हाल ही में Phantom V Flip का केस पेश किया था और स्मार्टफोन के डिजाइन का भी खुलासा किया था।
GSMArena ने फोन के केस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Vopmart पर देखा था। स्मार्टफोन केस मेकर ने पहले ही Phantom V Flip के लिए केस और अन्य एक्सेसरीज़ को सेल करना शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया में उन्होंने स्मार्टफोन के डिजाइन का भी खुलासा किया। GSMArena द्वारा साझा की गई इमेजेस से इस फोन में सरक्युलर फ्रन्ट डिस्प्ले होने का संकेत मिला है। साथ ही हम उसी जगह पर दो कैमरे और LED फ्लैश भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Best Camera Phone की शौकीन लड़कियों को बेहद पसंद आएगी Xiaomi 13T Series, इस दिन है Launching
इस फोन के कैमरा की जगह और सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल उससे थोड़े अलग हैं जो हम अब तक फ्लिप फोन्स में देख चुके हैं। यह Phantom V Flip के लिए बाजार में एक बड़ी पहचान बन सकता है।
इसके अलावा इमेजेस से यह भी सामने आया है हमें इसमें एक फ्लैट पॉवर बटन मिल सकता है जिसे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह फोल्डेबल पैनल के नीचे दिए गए सेंसर से अलग है। इस डिवाइस के सेल्फ़ी कैमरा को पंच होल के पीछे रखा गया है। स्मार्टफोन USB C टाइप स्लॉट के साथ आ सकता है।
इसके अलावा हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर Tecno Phantom V Flip के स्पेसिफिकेशन्स को भी स्पॉट किया गया था। इससे पता चला है कि Tecno Phantom V Flip में 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 480 ppi वाली स्क्रीन मिल सकती है। अनफोल्ड करने पर यह लगभग 6.9-इंच की डाइग्नल डिस्प्ले हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Realme C51 vs Realme C53: दो Powerful Smartphones के बीच तगड़ा टकराव! कौन होगा Best?
चिपसेट की बात करें तो Phantom V Flip मीडियाटेक MT6893Z/CZA के साथ लिस्टेड है जो डायमेंसिटी 1300 SoC होने की उम्मीद है। आखिर में यह फोन 8GB रैम और एंड्रॉइड 13 OS के साथ आ सकता है।