Confirm! Tecno के अपकमिंग Flip Phone की इस दिन है Launching, मिलेगा Excellent डिजाइन | Tech News

Confirm! Tecno के अपकमिंग Flip Phone की इस दिन है Launching, मिलेगा Excellent डिजाइन | Tech News
HIGHLIGHTS

Tecno क्लैमशेल फोल्डेबल फोन के बाजार में जुड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है।

Tecno Phantom V Flip को 22 सितंबर को सिंगापुर में लॉन्च किया जाएगा।

इसी इवेंट में कंपनी Phantom V Flip के साथ-साथ MegaBook T1 2023 14-इंच लैपटॉप को भी लॉन्च करेगा।

Tecno क्लैमशेल फोल्डेबल फोन के बाजार में जुड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। ब्रांड ने आज Phantom V Flip की लॉन्च डेट की घोषणा की है। कंपनी अपनी इस अगली पेशकश के साथ बाजार में मौजूद सैमसंग, मोटोरोला, ओप्पो और अन्य ब्रांड्स के फोल्डेबल फ्लिप फोन्स को टक्कर देगी। याद दिला दें कि Tecno ने इस साल की शुरुआत में Phantom V Fold को लॉन्च किया था। Tecno Phantom V Flip को पहले ही कई लीक्स और अफवाहों में देखा जा चुका है जिससे स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ मुख्य डिटेल्स का खुलासा हो गया है। 

Tecno Phantom V Flip

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई ये 5 Top Movies और Web-Series, क्या आपने देखी? Tech News

Tecno Phantom V Flip इस दिन होगा लॉन्च 

Tecno Phantom V Flip को 22 सितंबर को सिंगापुर में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट 3 PM लोकल टाइम शुरू होगा। कंपनी का कहना है कि अपकमिंग क्लैमशेल डिवाइस नए फॉर्म फ़ैक्टर्स को एक्सप्लोर करने और फ्लिप फोन्स के स्टाइल और फ़ंक्शनैलिटी को रीडिफाइन करने की उनकी कमिटमेंट को रिफ्लेक्ट करता है। लॉन्च इन्वाइट पोस्टर में Phantom V Flip को लेकर किसी भी डिटेल का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन हम अंदाजा लगा रहे हैं कि इसमें एक स्लिम प्रोफ़ाइल डिजाइन मिलेगा। 

बता दें कि इसी इवेंट में कंपनी Phantom V Flip के साथ-साथ MegaBook T1 2023 14-इंच लैपटॉप को भी लॉन्च करेगा। 

Tecno Phantom V Flip launch date confirmed

लीक्ड रेंडर्स के अनुसार Tecno Phantom V Flip में एक यूनिक रियर पैनल डिजाइन दिया जाएगा जो इसे बाजार में उपलब्ध अन्य क्लैमशेल फोल्डेबल फोन्स से अलग करेगा। इस फोन की आउटर रिंग में एक सरक्युलर मॉड्यूल दिया गया है जिसमें दो कैमरा सेंसर्स और एक LED फ्लैश यूनिट शामिल है और साथ ही अंदर की तरफ एक छोटी 1.39-इंच सेकंडरी डिस्प्ले भी दी गई है। 

यह भी पढ़ें: Nokia G42 5G India Price क्या होगा, 11 सितंबर को लॉन्च से पहले specifications आए सामने | Tech News

Tecno Phantom V Flip पहले ही कई सारे सर्टिफिकेशन्स को क्लियर कर चुका है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.75-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। यह अपकमिंग पेशकश डायमेंसिटी 1300 चिपसेट से लैस हो सकती है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस एंड्रॉइड 13 OS के साथ आने की संभावना है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo