कल शुरू हो रही Tecno Phantom V Flip 5G की Early Bird Sale, क्या आप खरीदेंगे ये Unique फोल्डिंग फोन? Tech News

कल शुरू हो रही Tecno Phantom V Flip 5G की Early Bird Sale, क्या आप खरीदेंगे ये Unique फोल्डिंग फोन? Tech News
HIGHLIGHTS

Tecno ने भारत में Tecno Phantom V Flip को लॉन्च करके अपने फोल्डेबल लाइनअप को बढ़ा लिया है।

Tecno Phantom V Flip की अर्ली बर्ड सेल 1 अक्टूबर से अमेज़न पर शुरू हो रही है।

Tecno का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस है।

Tecno ने भारत में Tecno Phantom V Flip को लॉन्च करके अपने फोल्डेबल लाइनअप को बढ़ा लिया है। यह क्लैमशेल डिजाइन वाला स्मार्टफोन हथेली के साइज़ की 3D कर्व्ड बॉडी के साथ आता है। इसमें एक प्रीमियम लेदर बैक पैनल दिया गया है। यह फ्लिप फोन 6.9-इंच इंटरनल डिस्प्ले और मीडियाटेक चिपसेट से लैस है। 

Tecno Phantom V Flip 5G Tecno Phantom V Flip 5G

Tecno Phantom V Flip: Early Bird Sale

Tecno Phantom V Flip की अर्ली बर्ड कीमत 49,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस मिस्टिक डाउन और आइकॉनिक ब्लैक में आता है। ग्राहक इस फोन को 1 अक्टूबर से ऑनलाइन Amazon.in से खरीद सकते हैं। इसी के साथ कंपनी इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर 12 महीने का नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रहा है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अब स्टेटस अपडेट देखना होगा और भी आसान, WhatsApp ला रहा ये कमाल फीचर

Phantom V Flip: Specifications 

Tecno Phantom V Flip में 6.9-इंच FHD+ AMOLED इनर डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ बाहर की तरफ 1.32-इंच की सरक्युलर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। यह स्मार्टफोन 120Hz तक का हाई रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इस फोल्डेबल मॉडल की यूनिक एक्सटर्नल डिस्प्ले ऑलवेज़-ऑन फीचर को सपोर्ट करती है और बेहतर यूजर अनुभव के लिए कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन ऑफर करती है। 

Tecno Phantom V Flip 5G DesignTecno Phantom V Flip 5G Design

यह भी पढ़ें: कम कीमत में Vivo T2 Pro 5G और OnePlus Nord CE 3 5G की भीड़न्त, किसके सिर होगा ताज? Tech News

Tecno का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। साथ ही यह डिवाइस 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी ऑफर करता है। यह एंड्रॉइड 13.5 के साथ कंपनी की कस्टमाइज्ड HiOS लेयर पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में 2 साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है। 

फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में Tecno Phantom V Flip ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP मेन सेंसर और 13MP सेकंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फ़ी के लिए यह फोन 32MP फ्रन्ट शूटर ऑफर करता है। इसके अलावा हैंडसेट को पॉवर देने के लिए इसमें 4000mAh बैटरी लगाई गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo