TECNO Mobile के 40 दिनों के फेस्टिव CARnival में स्मार्टफोन खरीदने पर कार जीतने का मौका
फेस्टिव चियर सीजन में शामिल होते हुए TRANSSION इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड TECNO Mobile ने TECNO Festive CARnival की घोषणा की है।
यह कॉर्निवल 22 सितंबर से अमेजन पर शुरू हो गया है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।
पांच हफ्तों तक चलने वाले CARnival में Amazon पर कई आकर्षक डील्स और डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे।
फेस्टिव चियर सीजन में शामिल होते हुए TRANSSION इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड TECNO Mobile ने TECNO Festive CARnival की घोषणा की है। यह कॉर्निवल 22 सितंबर से अमेजन पर शुरू हो गया है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। पांच हफ्तों तक चलने वाले CARnival में Amazon पर कई आकर्षक डील्स और डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। इसके अलावा 22 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 के बीच जो भी ग्राहक TECNO स्मार्टफोन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म या फिर रिटेल स्टोर से खरीदते हैं उन्हें साप्ताहिक लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2022: Samsung Galaxy Smartphones पर मिलेंगे अनसुने धमाका ऑफर
यह ऑफर TECNO की तमाम स्मार्टफोन रेंज POP, SPARK, POVA, CAMON और Phantom पर मान्य है। टेक्नो फेस्टिव कार्निवल लकी ड्रा में भाग लेने के लिए, प्रतिभागी को आधिकारिक टेक्नो वेबसाइट/अमेजन/प्रिंट ऐड/सोशल मीडिया आदि पर प्रमोशनल बैनर पर उपलब्ध QR कोड के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होगा, जो उन्हें टेक्नो के ऑफिशियल व्हाट्सएप अकाउंट पर री-डायरेक्ट करेगा।
इसके अलावा प्रतिभागी टेक्नो के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9355070200* पर Hi भेजकर सीधे खुद को पंजीकृत कर सकता है।
पांच हफ्तों तक चलने वाला इस अनूठे टेक्नोलाॉजी सेलिब्रेशन में टेक्नो का स्मार्टफोन खरीदने वाले बायर्स के पास लकी ड्रॉ के जरिए Mahindra XUV 300 और Bajaj Pulsar Bikes को जीतने का शानदार अवसर होगा। साप्ताहिक लकी ड्रॉ के विजेता की घोषणा हर गुरुवार को होगी। लकी ड्रॉ से जुड़े नियम और शर्तें www.tecnofestivecarnival.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। अपनी तरह के इस अनोखे उत्सव कार्निवाल में बंपर प्राइस विनर की घोषणा 3 नवंबर 2022 को की जाएगी।
यह भी पढ़ें: प्राइम मेम्बर्स के लिए शुरू हुई Great Indian Festival Sale, 5,760 रुपये में खरीदें नया फोन
इसके अलावा Amazon की Great Indian Festival Sale में TECNO स्मार्टफोन को अट्रैक्टिव प्राइस में खरीदा जा सकता है।
हम आपको यहा सेल में मिलने वाली कुछ बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं :
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile