Tecno का ये तगड़ा फोन नए अवतार में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा यूनिक डिजाइन, 64MP कैमरा और बहुत कुछ…
Tecno Camon 20 स्मार्टफोन को भारत में मई के आखिर में लॉन्च किया गया था।
अब तीन महीने बाद ब्रांड ने भारत में इस फोन का एक खास वेरिएंट पेश किया है।
एक अनोखा फिनिश होने के बावजूद भी इस स्पेशल एडिशन की कीमत पहले की तरह 15,999 रुपए रखी गई है।
Tecno Camon 20 स्मार्टफोन को भारत में मई के आखिर में लॉन्च किया गया था। इसी के साथ सीरीज में दो अन्य फोन Camon 20 Pro 5G और Camon 20 Premier 5G भी लॉन्च हुए थे। अब तीन महीने बाद ब्रांड ने भारत में इस फोन का एक खास वेरिएंट पेश किया है। प्रोडक्ट के इस वर्जन को आधिकारिक तौर पर Tecno Camon 20 Avocado Art Edition कहा जा रहा है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह नया वर्जन avocados से प्रेरित है।
Behold the union of art & luxury!
SALE IS LIVE on the #TECNOCamon20 Avocado Art Edition in Lavish Leather. Grab it now!
Available only at ₹15,999/-
Hurry and visit your nearest retail outlets. #TECNO #KeepLovingKeepLiving pic.twitter.com/dYt4cAMgJe
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) August 27, 2023
यह भी पढ़ें: RIL AGM 2023: 46वीं AGM में मुकेश अम्बानी ने खोला पिटारा! Jio AirFiber, Jio AI समेत हुई ये 5 बड़ी घोषणाएं
रेगुलर Tecno Camon 20 भारत में दो रंगों में आता है जिसमें से एक Predawn Black और दूसरा Serenity Blue है। पहले वाले वेरिएंट में प्लास्टिक दिया गया है जबकि दूसरे में फॉक्स लेदर रियर पैनल मिलता है।
इस फोन के नए Avocado Art Edition में सेरेनिटी ब्लू कलर ऑप्शन के फॉक्स लेदर बैक को बरकरार रखा गया है। हालांकि, यह हरे रंग का है और इसमें graffiti-style में avocados के उभरे हुए टेक्सचर दिए हुए हैं।
Avocado Art Edition की क्या है कीमत?
एक अनोखा फिनिश होने के बावजूद भी इस स्पेशल एडिशन की कीमत पहले की तरह 15,999 रुपए रखी गई है। यह अपने सेगमेंट में बेस्ट दिखने वाले हैंडसेट्स में से एक है। लेकिन यह नया एडिशन अभी अमेज़न पर लिस्टेड नहीं है जबकि रेगुलर कलर ऑप्शंस अभी खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Avocado Art Edition अभी के लिए केवल ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स तक ही सीमित है लेकिन कंपनी की ओर से पुष्टि हो गई है कि यह अमेज़न पर भी उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Samsung बहुत जल्द ला रहा फ्लैगशिप Galaxy S23 series का ये किफायती मॉडल, पहले ही सामने आई खास जानकारी
Tecno Camon 20: स्पेक्स
जहां तक स्पेक्स की बात है Tecno Camon 20 स्मार्टफोन 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलिओ जी85 चिप, 64MP रियर कैमरा, 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
इसके अलावा Tecno Camon 20 में 3.5mm हेडफोन जैक, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vivo V29e Launched: भारत में लॉन्च हुआ Vivo का 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला 5G फोन, पहली सेल इस दिन से शुरू
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile