Tecno Camon 20 Premier 5G: कल लॉन्च होने जा रहा Tecno का 512GB स्टोरेज और 108MP कैमरा वाला ये धमाका फोन, पहले ही जानें कीमत
Tecno Camon 20 Premier 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होने के लिए तैयार है।
यह स्मार्टफोन डार्क वेल्किन और सेरेनिटी ब्लू कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।
Camon 20 Premier 5G की कीमत संभावित तौर पर 35,000 रुपए के अंदर रखी जाएगी।
Tecno Camon 20 Premier 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह फोन Camon 20 5G सीरीज के बाकी दो मॉडल्स Camon 20 5G और Camon 20 Pro 5G के साथ मई में कुछ ग्लोबल बाजारों में पेश किया था। Camon 20 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है, वहीं Camon 20 Pro का 8GB + 128GB वेरिएंट 19,999 रुपए में लिस्टेड है। अब भारत में Camon 20 Premier के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है।
Tecno Camon 20 Premier 5G: भारतीय कीमत (अनुमानित)
TECNO CAMON 20 Premier 5G is going to launch on 7th July in India.
The device is likely to launch in the sub-35K segment in India.
What's your price guess for the phone?#Guesstheprice #CAMON20Premier pic.twitter.com/TXrWkdx9OY
— Mukul Sharma (@stufflistings) July 3, 2023
टिप्सटर 'मुकुल शर्मा' के एक ट्वीट के मुताबिक भारत में Camon 20 Premier 5G की कीमत संभावित तौर पर 35,000 रुपए के अंदर रखी जाएगी। यह मॉडल डार्क वेल्किन और सेरेनिटी ब्लू कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा और इसकी सेल अमेज़न पर शुरू होगी।
Tecno Camon 20 Premier 5G: स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Camon 20 Premier 6.67-इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13.0 पर काम करता है।
ऑप्टिक्स के लिए Camon 20 Premier 5G में पीछे की तरफ 50MP OIS प्राइमरी कैमरा के साथ 108MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिल रहा है। वहीं फ्रन्ट पर सेंटर पंच-होल स्लॉट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया है। इस डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी शामिल है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile