15 हज़ार में Tecno ने लॉन्च किया धाकड़ फोन, इस तकनीक से रैम बढ़ा कर मिलेगी फास्ट परफॉर्मेंस

15 हज़ार में Tecno ने लॉन्च किया धाकड़ फोन, इस तकनीक से रैम बढ़ा कर मिलेगी फास्ट परफॉर्मेंस
HIGHLIGHTS

14,999 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Camon 18

Tecno Camon 18 को दिया गया है 48MP सेल्फी व रियर कैमरा

डिवाइस की रैम को वर्चुअली बढ़ा सकते हैं 3GB तक

TECNO ने हाल ही में ग्लोबल बाज़ार में कैमोन सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोंस Tecno Camon 18 Premier, Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18P पेश किए थे। अब इनमें से Tecno Camon 18 को भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 48MP सेल्फी व 48MP रियर कैमरा से लैस है। टेकनो का यह फोन भारतीय बाज़ार में 14,999 रुपये की कीमत में आया है।

यह भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vi के सबसे सस्ते और लंबे दिनों तक चलने वाले प्लांस, जानें अपने लिए सबसे सस्ता विकल्प

Tecno Camon 18 स्पेक्स (Tecno Camon 18 Specs)

Tecno Camon 18 को 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल है और इसे पंच होल डिज़ाइन दिया गया है। Tecno Camon 18 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.52% है और इसे 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 120 हर्ट्ज़ सैंपलिंग रेट के सहत उतारा गया है।

tecno camon 18

Tecno Camon 18 एंडरोइड 11 पर आधारित हाईओएस 8.0 पर काम करता है। डिवाइस फोन ओक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट से लैस है और ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। टेक्नो कैमोन 18 को 4 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है और फोन की रैम को 3GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 128GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: चाहिए सस्पेंस और एक्शन का मसाला तो, ये इस हफ्ते देखें ये चार वेब सीरीज़

कैमरा की बात करें तो डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। कैमोन 18 के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेन्सर और AI लेंस के सहत मिलकर काम करता है। सेल्फी व विडियो कॉल के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल दमदार कैमरा मिल रहा है।

फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करतीह आई। इसकी कीमत Rs 14,999 रखी गई है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo