HIGHLIGHTS
Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18p स्मार्टफोन नाइजीरिया में हुए लॉन्च दोनों स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है Tecno Camon 18p स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18p टेक्नो स्मार्टफोन ब्रांड के दो नए मॉडल लॉन्च हो चुके हैं। दो नए स्मार्टफोन में 20.5:9 रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18p मोबाइल में एक पंच होल डिस्प्ले डिज़ाइन और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। Tecno Camon 18p स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। यह फोन 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, Tecno Camon 18 में 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18p मॉडल सेरामिक व्हाइट, डस्क ग्रे, आयरिश पर्पल कलर ऑप्शन में मिल सकते हैं। अब तक इन कलर वेरिएंट्स को नाइजीरिया में लिस्ट किया गया है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
Tecno Camon 18 स्मार्टफोन के स्पेक्स Tecno Camon 18 स्मार्टफोन Android 11 HIOS 8 सिस्टम पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 SoC चिपसेट पर चलेगा। स्टोरेज 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है- 48MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर। एक डुअल एलईडी फ्लैश भी है। Tecno Camon 18 में डुअल LED फ्लैश के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी पोर्ट, जीपीएस आदि शामिल हैं। यह स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
यह इमेज काल्पनिक है!
Tecno Camon 18p स्मार्टफोन के स्पेक्स Tecno Camon 18p स्मार्टफोन Android 11 HIOS 8 सिस्टम पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश स्क्रीन है। यह स्मार्टफोन Octa Core MediaTek Helio G96 SoC चिपसेट पर रन करेगा। इसमें 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड इंटरनल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है- 48MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 13MP पोर्ट्रेट शूटर। एक क्वाड एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
Latest Article ओटीटी दिस वीक: एंटरटेनमेंट का फुल डॉज, Free में देख पाएंगे Netflix, SonyLIV और JioCinema का सारा कॉन्टेन्ट, ये रहा तरीका बड़े अपग्रेड्स लेकर जल्द आ रहा Samsung का नया मिड-रेंजर, देखें फर्स्ट लुक ‘3 महीने में प्रेग्नेंट करो और 25 लाख लो..’, जानें ऐसे FB पोस्ट की सच्चाई, वर्ना बिक जाएगा सबकुछ खुशखबरी! मुकेश अंबानी ने लॉन्च कर दिया JioStar, ₹59 से प्लान शुरू, जानें डिटेल्स BSNL ने मचा दिया धमाल! बिना नेटवर्क होगी कॉल, टावर के न रहने पर भी UPI पेमेंट, भारत में सर्विस लॉन्च क्या भारत में बैन होगा WhatsApp? सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया ‘सुप्रीम’ फैसला, जानें पूरी डिटेल्स Gold Price Drop: सोने के रेट में आज फिर गिरावट, देखें 14 नवंबर को कितना सस्ता हुआ 22 और 24 कैरेट गोल्ड ‘असली रोमांस किंग’ निकलें Zuckerberg, मैरिज एनिवर्सरी पर किया ऐसा काम, लोगों ने लगा दी बधाई की झड़ी डेटा इस्तेमाल करना हुआ महंगा! इस कंपनी ने चुपके से बढ़ा दी प्लान की कीमत, जानें डिटेल्स Jio का बेस्ट रिचार्ज प्लान, इसके आगे फीके पड़ जाते हैं Airtel और BSNL के साथ Vi