digit zero1 awards

टेक्नो ने स्मार्टफोन्स पर फाइनेंस के आसान विकल्प देकर होली की खुशियों को और रंगीन बनाया

टेक्नो ने स्मार्टफोन्स पर फाइनेंस के आसान विकल्प देकर होली की खुशियों को और रंगीन बनाया

यह साल का वह समय है, जब हर कोई भारत के सबसे रंगबिरंगे त्योहारों में से एक होली को मनाने की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर अपने ग्राहकों की जिंदगी में खुशियों के और रंग घोलने के लिए, ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड टेक्नो अपने तीन सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन – टेक्नो स्पार्क 6 गो, टेक्नो कैमॅन 16 और टेक्नो पोवा पर आसान, सरल और सुलभ फाइनेंसिंग विकल्पोंर की पेशकश कर रहा है। 

रंगों  का यह त्योहार अपने प्रियजनों को शानदार स्मार्टफोन उपहार में देने के सबसे बेहतरीन समय में से एक है। अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के लिए परफेक्ट गिफ्ट की तलाश करने में बहत समय लगता है। इसके लिए बाजार में कई विकल्प उपलब्ध हैं और यह आपके बजट पर भी भारी नहीं पड़ते हैं। इसलिए ग्राहक यदि बिग डिस्लेमे  , बिग बैटरी स्मा र्टफोनया ‘कैमरा-सेंट्रिक’ या फिर ‘हैवी गेमिंग’ स्मा1र्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो टेक्नो उनकी सभी जरूरतों के लिए एक परफेक्ट  समाधान है।

टेक्नो यह भी समझता है कि हमारे देश में उपभोक्ताओं का एक बड़ा वर्ग ऐसा है, जो अपने मनपसंद स्मार्टफोन खरीदने के लिए किफायती फाइनेंसिंग डील के इंतजार में रहता है। इसलिए टेक्नो ने कई प्रमुख फाइनेंशियल पार्टनर्स जैसे बजाज फिनसर्व, एचडीबी, होम क्रेडिट और एम स्वाइप के साथ साझेदारी की है, जिससे वह अपने उपभोक्ताओं को नो-कॉस्ट ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीदने का ऑफर दे सके। 

केवल यही नहीं, उपभोक्ता टेक्नो पोवा और टेक्नो कैमॅन 16 स्मार्टफोन खरीदने के लिए बजाज फिनसर्व की ट्रिपल जीरो (000) एक्सक्लूसिव स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उन्हें  नो कॉस्ट  इंटरेस्टक ईएमआइ, जीरो डाउनमेंट और जीरो प्रोसेसिंग फीस का लाभ मिलेगा। इसका लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता टेक्नो की किसी भी ऑफलाइन रिटेल शॉप पर जा सकते है।  

 

टेक्नो के आकर्षक स्मार्टफोन के फीचर्स :

  • टेक्नो पोवा स्मार्टफोन 2 वैरिएंट्स, 4 जीबी+ 64 जीबी और 6 जीबी+ 128 जीबी में उपलब्ध है। इस समय यह स्मार्टफोन की दौड़ में सबसे बेस्ट फोन है। इस स्मार्ट फोन में हेलियोजी80 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और इनबिल्ट हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी शामिल है। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी, ड्यूल आईसी फास्ट चार्जर और डॉट इन डिस्प्ले की सुविधा यूजर्स को मिलती है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,499  रुपये है। यह एआई क्वॉड रियर कैमरा (16 एमपी+ 2 एमपी + 2 एमपी+ एआई लेंस) और 8 एमपी के सेल्फी कैमरे से लैस है।
  • टेक्नो  कैमॅन 16 की कीमत 11,499 रुपये  हैं। 12,000 रुपये तक की कीमत के स्मार्टफोन की रेंज में टेक्नो कैमॅन में अफोर्डेबल 64 एमपी क्वॉडकॉम, आई ऑटोफोकस फीचर और प्रीमियम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा होने के कारण अल्ट्रा नाइट लेंस का फीचर यूजर्स को मिलता है। यह सभी सुविधाएं TAIVOS™ की ताकत से लैस है। इस डिवाइस में 6.8 एचडी + डॉट इन डिस्प्ले है,  जो 16 एमपी के एआई फ्रंट कैमरे और लाइट सेंसर के पूरी तरह अनुकूल है। स्मार्टफोन को मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर से पावर मिलती है। यह एक हाइपर इंजन फास्ट एआई परफॉर्मर है, जो गेमिंग और रोजाना ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल के लिहाज से परफेक्ट है। यह 5000 एमएएच की हैवी ड्यूटी बैटरी और 4 जीबी रैम +64 जीबी की स्टोरेज के साथ भी मिलता है।
  • टेक्नो का स्पार्क 6 गो फोन पहला सबसे अफोर्डेबल और 4 जीबी रैम +64 जीबी की स्टोरेज वाला स्मार्टफोन होने का दावा करता है। इसमें 6.52 एचडी + टॉप नॉच डिस्प्ले, विशाल 5,000 एमएएच की बैटरी है। यह 13 एमपी के ड्यूल रियर कैमरे से लैस हैं, जिसमें ड्यूल फ्लैशलाइट है, जिससे आप कम रोशनी में भी एकदम साफ और बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं। यह 8 एमपी के एआई सेल्फी कैमरे के साथ माइक्रो स्लिट फ्रंट फ्लैश से लैस है। स्पार्क 6 गो की कीमत सभी के बजट में फिट बैठने के लिहाज से  8,699 रुपये रखी गई है। 
Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo