TCl, चीन की एक बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आने वाले कुछ ही समय में या यूँ कहें कि आने वाले कुछ ही हफ़्तों में अपना नया स्मार्टफ़ोन भारत में लाने वाली है. इस स्मार्टफ़ोन को एक आईरिस स्कैनर के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1.1GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें आपको एक कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलने वाली है. TCL का कहना है कि सेल्फी प्रेमियों के लिए ये स्मार्टफ़ोन एक नई सौगात हो सकता है, हालाँकि इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
TCL हाल ही में लगभग 170 देशों में अपने फोंस को सेल कर रही है और बता दें कि इन देशों में भारत भी शामिल है. और अब कंपनी भारत में अल्काटेल के साथ मिलकर एक नई ब्रांड को लॉन्च करने पर विचार कर रही है. और बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च कर सकती है. बता दें कि TCL दुनिया की उन 12 बड़ी कंपनियों में 10वें स्थान पर आती है जो अपने स्मार्टफोंस को बढिया फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है. ये आंकड़े IC Insights के हैं. इसके अलावा बता दें कि कंपनी स्मार्टफोंस के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी सेल करती है. इनमें AC के साथ वाशिंग मशीन और टीवी भी हैं.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)