TCL ने iFFALCON ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च किए तीन स्मार्ट TV

Updated on 26-Apr-2018
HIGHLIGHTS

इन तीन मॉडल्स की कीमत 13,490, 19,990 और Rs 45,999 रूपये है और इनका स्क्रीन साइज़ क्रमशः 32, 40 और 55 इंच है।

चीन के टेलीविज़न मैन्युफैक्चरर TCL ने नया iFFALCON TV ब्रांड पेश किया है जिसे इंडिया-सेंट्रिक स्मार्ट-TV ब्रांड बनाने का दावा किया गया है। यह टेलीविज़न मई महीने से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा और इसे खासतौर से ई-कॉमर्स पोर्टल Flipkart द्वारा खरीदा जा सकता है।

TCL मल्टीमीडिया ओवरसीज़ बिज़नेस सेण्टर के जनरल मैनेजर Harry Wu ने कहा, “भारत पहला देश है जहाँ हमने अपना iFFALCON ब्रांड लॉन्च किया है और हम इसे केवल ई-कॉमर्स चैनल द्वारा ही सेल करेंगे, इस ब्रांड को ऑफलाइन चैनल्स पर नहीं लाया जाएगा”।

Wu के अनुसार, कंपनी इस साल दिसम्बर तक iFFALCON टेलीविज़न के 2,00,000 यूनिट्स बेचने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने अभी बाज़ार में तीन मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इन तीन मॉडल्स की कीमत 13,490, 19,990 और Rs 45,999 रूपये है और इनका स्क्रीन साइज़ क्रमशः 32, 40 और 55 इंच है।

Wu ने यह भी कहा, “हम बाज़ार में टेलीविज़न की डिमांड और रिस्पोंस को देखते हुए भारत में लोकली इसकी मैन्युफैक्चररिंग शुरू करेंगे, इस समय हम चीन से इन यूनिट्स को आयात करेंगे।इस समय भारत में Samsung सबसे बढ़ा टेलीविज़न ब्रांड है जिसमें 30% हिस्सा LG और Sony का है। हाल ही में Xiaomi ने भी भारत में किफायती दाम में TV लॉन्च किए थे जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :