TCL 560 स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर ग्रे और गोल्ड रंग में सेल के लिए उपलब्ध है.
चीन आधारित स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी TCL ने भारत में आज एक नया स्मार्टफ़ोन TCL 560 लॉन्च किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,999 रखी है और यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध है.
TCL 560 स्मार्टफ़ोन में ग्लॉसी मेटल बॉडी दी गई है. यह डार्क ग्रे और गोल्ड रंग में उपलब्ध है. इसकी मोटाई 7.99mm है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की हाई डेफिनिशन डिस्प्ले मौजूद है. यह फ़ोन 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. फोन में स्नेपड्रैगन 210 क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. यह एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारिग है.
इसके साथ ही फ़ोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें ब्लूटूथ, GPS, AGPS, 4G, VoLTE जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन की बैटरी 525 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है.