3GB रैम से लैस TCL 520 स्मार्टफ़ोन हुआ पेश

Updated on 22-Sep-2016
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है, जिसे इस फ़ोन में पीछे की तरफ दिया गया है.

TCL ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन 520 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को फ़िलहाल चीन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 1290 yuan (लगभग Rs. 12,961) है. यह 30 सितम्बर को सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक और वाइट रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस स्मार्टफ़ोन में 2.5D कर्वड ग्लास पैनल दिया गया है. यह मेटल फ्रेम के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 294ppi है. इसमें 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर और 3GB रैम की रैम मौजूद है. इस फ़ोन को 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इसकी स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के  जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्समैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2460mAh की बैटरी मौजूद है. 

अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 4G VoLTE भी मौजूद है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

सोर्स

Connect On :