स्वाइप जोकि अपने बजट टैबलेट्स के लिए ख़ासतौर पर जाने जाती है, ने अपना नया स्मार्टफ़ोन स्वाइप ईलाइट लॉन्च किया है, यह स्मार्टफ़ोन बढ़िया स्पेक्स से लैस है और कंपनी द्वारा इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 तय की गई है.
स्वाइप टेलीकॉम को हम उसके बजट में मिलने वाले बढ़िया टैबलेट्स के लिए जानते हैं. लेकिन इसने अपना नया स्मार्टफ़ोन अपने खुद के फ्रीडम ऑपरेटिंग सिस्टम और बढ़िया स्पेक्स के साथ बाज़ार में उतार दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. यह एक ऑनलाइन-ओनली स्मार्टफ़ोन जिसे आप आसानी से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ले सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन बाज़ारों में 19 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा. स्मार्टफ़ोन अपने खुद के फ्रीडम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 पर चलेगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. स्वाइप ईलाइट में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो लगभग 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह एक 3G स्मार्टफ़ोन है जिसमें 2500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.