digit zero1 awards

Swipe Konnect Neo 4G Rs. 2999 में लॉन्च, 4G VoLTE और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Swipe Konnect Neo 4G Rs. 2999 में लॉन्च, 4G VoLTE और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
HIGHLIGHTS

अभी पिछले महीने ही में कंपनी ने Swipe Konnect Star को पेश किया था, जिसकी कीमत Rs. 3799 है.

Swipe Konnect Neo 4G स्मार्टफ़ोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक रंग में शॉपिंग वेबसाइट Shopclues पर उपलब्ध है. अगर आप इस फ़ोन पर Rs. 150 का ऑफ पाना चाहते हैं तो आप कूपन कॉड SWIPE150 का इस्तेमाल कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर Swipe Konnect Neo 4G (Black, 4 GB) (512 MB RAM), 3,299 रूपये में खरीदें

इस लिस्टिंग में इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी मिली है. Swipe Konnect Neo 4G के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4-इंच की VWGA (800 x 480p) डिस्प्ले दी गई है. यह 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस है. साथ ही इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. यह 4GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

साथ ही Swipe Konnect Neo 4G में 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इसमें 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. साथ ही यह फ़ोन 2000mAh की बैटरी और डुअल सिम, 4G VoLTE, GPS, वाईवाई, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट, G-सेंसर और FM रेडियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है. वैसे बता दें कि, अभी पिछले महीने ही में कंपनी ने Swipe Konnect Star को पेश किया था, जिसकी कीमत Rs. 3799 है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

फ्लिपकार्ट पर Swipe Konnect Neo 4G (Black, 4 GB) (512 MB RAM), 3,299 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo