इसमें 4.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz डुअल-कोर प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस है. इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी स्वाइप ने बच्चों के लिए एक खास स्मार्टफ़ोन पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम स्वाइप जूनियर रखा गया है. कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन पैरेंटल कंट्रोल फ़ीचर से लैस है और इसे 5-15 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है. स्मार्टफ़ोन SOS फ़ीचर से लैस है जिसका इस्तेमाल करने पर डिवाइस अपने आप एक निर्धारित नंबर पर कॉल कर देगा. हैंडसेट शॉक प्रूफ केस के साथ आता है.
आपको बता दें कि, कंपनी ने स्वाइप जूनियर स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा ट्विटर के जरिए दी और यह कई ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस स्मार्टफ़ोन का जो सबसे खास फीचर है वो है कि, इस स्मार्टफ़ोन पर अभिभावक नियंत्रण कर सकते हैं, इसे जियो ट्रैकिंग और जियो फैसिंग फ़ीचर कहा जाता है. इसके साथ ही फोन में परिजन बच्चों के लिए सेफ और डेंजर जोन निर्धारित कर सकते हैं. जूनियर स्मार्टफोन के जरिए परिजन बच्चों के ऐप इस्तेमाल करने के तरीकों का भी ध्यान रख सकते हैं. ऐप मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से परिजन किसी भी ऐप को ब्लॉक भी कर सकते हैं.
अगर इसके अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz डुअल-कोर प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस है. इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर काम करता है. इसमें 1900mAh की बैटरी भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई और माइक्रो-USB फीचर मौजूद है.