यह डिवाइस सिर्फ ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने नया स्मार्टफोन 'इलीट सेंस'भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है. यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव है. यह डिवाइस शैंपेन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.
इस डिवाइस में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है. इस डिवाइस में 5.0 इंच एचडी डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्पले का रिजल्यूशन 720 X 1280p है. इस डिवाइस में 1.4 GHz क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करती है. इस डिवाइस में बैटरी 2,500mAh है.
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन मे 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, G-Sensor, प्रॉक्सीमिटी सेंसर और लाइट सेसर भी उपलब्ध है. इस हैंडसेट का वजन 146 ग्राम है.