स्वाइप एलीट नोट स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 7,999

Updated on 26-Apr-2016
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 1.3GHz 64- बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6735 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 3GB की रैम भी दी गई है.

मोबाइल निर्माता कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजी ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन एलीट नोट पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 7,999 रखी है. 

इस फ़ोन की खासियत है कि इसमें IR ब्लास्टर फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप इसे एयर कंडीशनर, टेलीविजन, सेट-टॉप बॉक्स और दूसरे एप्लायंस के लिए रिमोट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

अगर स्वाइप एलीट नोट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 1.3GHz 64- बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6735 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. 

इसके अलावा इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है. यह डिवाइस एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 4G का सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 A/B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, GPS, माइक्रो-USB (OTG के साथ) जैसे फीचर मौजूद हैं.

इसे भी देखें: बेंचमार्क लिस्टिंग से हुआ खुलासा वनप्लस 3 में मौजूद होगी 6GB की रैम

इसे भी देखें: HTC डिजायर 830 स्मार्टफ़ोन की इमेज और स्पेक्स लीक

इमेज सोर्स

Connect On :