स्मार्टफ़ोन को आप एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिप्कार्ट से 16 दिसम्बर से ले सकते हैं.
स्वाइप तकनीकी ने अपनी इलीट सीरीज को बढाते हुए अपना एक नया स्मार्टफ़ोन इलीट मैक्स पेश किया है. आपको बता दें कि इसकी कीमत Rs. 10,999 है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन को आप एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिप्कार्ट से 16 दिसम्बर से ले सकते हैं. स्मार्टफोन को आप ओनिक्स ब्लैक रंग में ले सकते हैं.
इसके अलावा इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 1920x1080p के साथ दी गई है. इसके अलावा फ़ोन में स्नेपड्रैगन ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. साथ ही फ़ोन में 32GB के इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे आप अतिरिक्त 32GB की स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथ ही इसमें एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.
फ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही फ़ोन में एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में ड्यूल सिम, 4G LTE, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, एक माइक्रोUSB पोर्ट और स्टीरियो मैक्स स्पीकर्स दिए गए हैं.