इलीट 2 स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की क्वाड-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 960x540 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.3 GHz 64 बिट का मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. इसके अलावा इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
स्वाइप टेलीकॉम ने अपना नया स्मार्टफ़ोन इलीट 2 लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 4,666 रखी गई है और इसे बजट सेगमेंट में पेश किया गया है. इसे ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.
4G नेटवर्क सपोर्ट इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. इस हैंडसेट के साथ 100 GB क्लाउड स्टोरेज स्पेस फ्री मिलता है. इसके अलावा इसमें नई थीम्स के साथ डायल पैड, नया लॉक स्क्रीन और कई नए फीचर्स हैं.
अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इलीट 2 स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की क्वाड-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 960×540 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.3 GHz 64 बिट का मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. इसके अलावा इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 1900 mAh पावर की बैटरी है.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉइड के लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके अलावा इसमें स्वाइप नेटिव फ्रीडम OS है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0, A-GPS, वाई-फाई और माइक्रो-USB जैसे फीचर्स हैं.