Xiaomi ने कुछ महीने पहले चीन में अपनी Redmi 6 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोंस लॉन्च किए थे, जिनमें Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro स्मार्टफोंस शामिल हैं। अब अगले हफ्ते कंपनी इन स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। 5 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इन स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जाएगा। अब लॉन्च से कुछ दिन पहले ये जानकारी भी सामने आ गई है कि भारत में इन फोंस को किन वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा।
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार Redmi 6A नौच के साथ आने वाला बजट वैरिएंट है और चार रंगों ब्लैक, ब्लू, रोज़ गोल्ड और गोल्ड कलर में पेश किया जाएगा और 2GB रैम तथा 16GB स्टोरेज और 2GB तथा 32GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा।
Redmi 6 को भी Redmi 6A के समान रंगों में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 3GB रैम और 32GB तथा 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Redmi 6 Pro को रेड, ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर के विकल्प में खरीदा जा सकता है और यह फोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा।
Redmi 6A पिछले Redmi 5A की जगह लेगा इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि डिवाइस को 5,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा, इसके अलावा डिवाइस के हाई वैरिएंट को 6,999 रूपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। Redmi 6 के बेस वैरिएंट की कीमत 8,499 रहेगी और डिवाइस के हाई वैरिएंट को 9,999 रूपये की कीमत लॉन्च किया जा सकता है। Redmi 6 Pro की बात करें तो कंपनी डिवाइस को 11,999 रूपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है जो 13,999 रूपये तक जाएगी।
Redmi 6 और Redmi 6A के स्पेक्स और फीचर्स काफी हद तक समान हैं, जैसे दोनों फोंस में ही 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। जबकि Redmi 6 मीडियाटेक हेलियो P22 ओक्टा-कोर SoC चिपसेट द्वारा संचालित है और Redmi 6A मीडियाटेक हेलियो A22 क्वैड-कोर SoC से लैस है।
इसके अलावा दूसरा अंतर कैमरा डिपार्टमेंट में है। Redmi 6 के बैक पर 12 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जबकि Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मौजूद है। Redmi 6 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है लेकिन Redmi 6A में फेस अनलॉक को शामिल किया गया है। दोनों ही फोंस में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 3,000mAh की बैटरी मौजूद है और दोनों ही डिवाइस डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, Wi-Fi और GPS सपोर्ट के साथ आते हैं।
Redmi 6 Pro इन तीनों डिवाइसेज में प्रीमियम डिवाइस है। इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच मौजूद है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। नौच में फ्रंट कैमरा इयरपीस और प्रोक्सिमिटी सेंसर को शामिल किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है जो 2GHz पर क्लोक्ड है।
इस स्मार्टफोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ आता है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ MIUI 10 पर काम करता है।