इस लीक इमेज से पता चला है कि, इस फ़ोन में पीछे की तरफ स्टारफ्लीट इंसिग्निया मौजूद होगा साथ ही इसमें कंपनी का फ्लाईमी यूआई स्टार ट्रेक थीम्ड वर्जन भी मौजूद होगा.
ऐसी ख़बरें है कि मिज़ू स्टार ट्रेक-थीम्ड पर आधारित M3E स्मार्टफ़ोन चीन में पेश कर सकता है. GizChina ने इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, इन तस्वीरों में से एक में इस फ़ोन में पीछे की तरफ स्टारफ्लीट इंसिग्निया दिया गया है. इसमें कंपनी का फ्लाईमी यूआई स्टार ट्रेक थीम्ड वर्जन भी मौजूद होगा. यह फ़ोन 2 सितम्बर को पेश होगा. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि, इस फ़ोन को चीन के बहार भी पेश किया जाएगा या नहीं.
अगर इस फ़ोन के बारे में बात करें तो मिज़ू M3E में मेटल बॉडी मौजूद है. साथ ही इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद है. यह मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस होगा. इस डिवाइस में 3100mAh की बैटरी भी मौजूद है. साथ ही यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
अगर आपको स्टार ट्रेक नहीं पसंद है और आपको सुपरहीरो पसंद है तो आप, सैमसंग गैलेक्सी S7 एज: इनजस्टिस एडिशन ले सकते हैं. इसमें बैटमैन थीम मौजूद है.