स्प्रिंट सैमसंग गैलेक्सी नोट एज और S5 स्पोर्ट स्मार्टफोंस को मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है, इस नए अपडेट में इन दोनों फोंस को ने सिक्यूरिटी पैच भी मिलेगे, जिससे कई बग भी फिक्स होंगे.
स्प्रिंट ने अपने स्मार्टफोंस सैमसंग गैलेक्सी नोट एज और गैलेक्सी S5 स्पोर्ट के लिए मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी कर दिया है. इस नए अपडेट से इन दोनों स्मार्टफोंस को एंड्राइड के 6.0 वर्जन का अपडेट मिलेगा.
सैमसंग गैलेक्सी नोट एज को इस अपडेट में नया एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच भी मिला है. साथ ही इस अपडेट से इस फ़ोन के कई बग भी फिक्स हो जाएगे. वैसे बता दें कि इस अपडेट को कई फेज में जारी किया जाएगा, 2 मई तक नोट एज को यह अपडेट पूरी तरह से मिल जाएगा, वहीँ S5 सपोर्ट को यह अपडेट पूरी तहर से 11 मई तक ही मिल पाएगा.
अगर अभी तक आपको इस नए अपडेट का अधिसूचना नहीं मिली है तो, आप खुद भी अपने फ़ोन पर इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने सैमसंग गैलेक्सी नोट एज और S5 सपोर्ट स्मार्टफ़ोन के सेटिंग मेनू में जाना होगा.