यह स्मार्टफ़ोन 1.2 GHz स्प्रेडट्रूम SPRD7731 क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी स्पाइस ने अपने अंतर्राष्ट्रीय स्मार्टफोन ब्रांड नेक्सियन के तहत भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन नेक्सियन NV-45 पेश किया है. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 3,799 रखी गई है. यह स्मार्टफोन विशेष रूप से ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
स्पाइस नेक्सियन NV-45 स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है कि, इसमें ड्रैगनट्रेल ग्लास की स्क्रीन है जो परंपरागत सोडा लाइम ग्लास से काफी मजबूत होता है.
अगर स्पाइस नेक्सियन NV-45 स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2 GHz स्प्रेडट्रूम SPRD7731 क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम फोन है जो WCDMA और GSM दोनों पर काम करेगा. यह एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर काम करेगा. इसमें 1650mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS और 3G जैसे फीचर्स मौजूद हैं.