स्पाइस एक्सलाइफ 403E और एक्सलाइफ 480Q स्मार्टफोंस लॉन्च
स्पाइस ने अपने दो नए स्मार्टफोंस एक्सलाइफ 403E और एक्सलाइफ 480Q को लॉन्च किया है. इन दोनों ही स्मार्टफोंस को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.
स्पाइस ने अपने दो नए स्मार्टफोंस एक्सलाइफ 403E और एक्सलाइफ 480Q को लॉन्च किया है. इन दोनों ही स्मार्टफोंस को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी स्पाइस ने अपने दो नए स्मार्टफोंस एक्सलाइफ 403E और एक्सलाइफ 480Q को लॉन्च किया है. स्पाइस एक्सलाइफ 403E की कीमत Rs. 2,679 और एक्सलाइफ 480Q की कीमत Rs. 5,399 रखी गई है. इन दोनों ही स्मार्टफोंस को कंपनी की वेबसाइट पर कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. हालाँकि फ़िलहाल इनकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
स्पाइस की साइट पर इन दोनों फोंस के फीचर्स के बारे में भी बताया गया है. साइट के अनुसार, स्पाइस एक्सलाइफ 480Q में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्पाइस एक्सलाइफ 480Q में 4.5-इंच FWVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोलूशन 480×854 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 1750mAh की बैटरी है. इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 133.5×68.5×9.4mm है.
स्पाइस एक्सलाइफ 403E के फीचर्स के बारे में बात करें तो, इसमें 4-इंच के डिस्प्ले दी गई है. एक्सलाइफ 403E 1GHz सिंगल-कोर प्रोसेसर और 256MB रैम से लैस है. स्पाइस एक्सलाइफ 403E स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसके साथ ही इसमें 256MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 1400mAh की बैटरी दी गई है. यह 3जी नेटवर्क पर 5 घंटे का टॉक टाइम और 48 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी. हैंडसेट का डाइमेंशन 124x64x9.5mm है और यह ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.