Spice ने एक नया स्मार्टफोन V801 लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है. साथ ही ये एक साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी के साथ मौजूद है. ये Spice के Transsion Holdings से पार्टनरशिप के बाद कंपनी का 5वां स्मार्टफोन है. फरवरी में पार्टनरशिप के बाद री-ब्रांडेड Spice ने अब तक 4 स्मार्टफोन और 5 फीचर फोन लॉन्च कर दिया है.
डिजाइन के मामले में Spice V801 मैटालिक बॉडी फोन है, जिस पर मैट फिनिश और गोल्ड बॉर्डर है.फोन के पीछे कैमरा लेंस के नीचे सर्कुलर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फोन अनलॉक करने के अलावा कॉल करने और ऐप लॉन्च के लिए इस्तेमाल किए जाते सकते हैं. साथ ही प्राइवेट फाइल और फोल्डर को एक्सेस करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Spice V801 यूजर्स को एक समय पर 2 सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और ट्विटर) एक्सेस करने का मौका देता है. Spice V801 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले फोन है. इसमें 1.25GHz क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर काम करता है. इस फोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का रियर कैमरा है. वहीं इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा फ्लैश, ब्यूटी मोड और फेसमास्क जैसे फीचर से लैस है. कनेक्टिविटी के मामले में Spice V801 डुअल सिम स्लॉट्स ऑफर कर रहा है. ये 4G VoLTE, ViLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi सपोर्टिव फोन है. ये फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. इसमें 2,700mAh की बैटरी है.