स्पाइस ने अपने नए स्मार्टफ़ोन की घोषणा की है, यह स्पाइस का पहला 4G स्मार्टफ़ोन है जिसे स्पाइस ने भारत में लॉन्च किया है. स्पाइस का यह नया स्मार्टफ़ोन स्टेलार 519 एंड्राइड किटकैट 4.4.4 पर चलता है साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इसकी कीमत Rs. 8,499 है, और यह भारत में हर जगह अपने रिटल ओउलेट्स पर उबलब्ध है. जैसे स्पाइस हॉटस्पॉट स्टोर, इसके साथ ही इसे आप ऑनलाइन माध्यम से www.saholic.com से भी खरीद सकते हैं.
इस नए स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 480×854 पिक्सेल रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर और 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. यह फ़ोन 8GB रोम के साथ साथ 1GB रैम से भी लैस है. साथ ही इसकी मेमोरी क्षमता को आप 32GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh की बैटरी भी है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई/वाई-फाई टेठेरिंग ब्लूटूथ 4.0 के साथ है.
स्पाइस मोबिलिटी लिमिटेड. के सीईओ प्रशांत बिंदल कहते हैं कि, “हम अपने इस नए 4G स्मार्टफ़ोन स्टेलार 519 को लॉन्च करते हुए काफी उत्तेजित और खुश हैं. इसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं, यह आपको एक सीमलेस इंटरनेट एक्सपीरियंस देने वाला है. यह नया स्मार्टफ़ोन अमेजिंग यूजर एक्सपीरियंस के साथ बढ़िया स्पीड और मल्टी-टास्किंग का शानदार मिश्रण है. जिस स्मार्टफ़ोन की आजकल लोग चाह करते हैं उस लिहाज से यह बहुत बढ़िया स्मार्टफ़ोन है. हमने अपने इस नए स्मार्टफ़ोन में अपनी नई तकनीक का इस्तेमाल किया है और यह अपने जैसा एकमात्र डिवाइस है. और इस प्राइस रेंज में इस तरह की तकनीक और 4G एक्सपीरियंस कभी नहीं मिला होगा.”
Rs. 10,000 के अन्दर मिलने वाले कुछ 4G स्मार्टफोंस से यह कड़ी टक्कर लेने वाला है, जैसे श्याओमी रेडमी नोट 4G, माइक्रोमैक्स यू यूरेका, नोकिया लुमिया 638, ज़ोलो LT900 और लेनोवो A6000 और A7000