स्पाइस ने Rs. 5,000 से कम कीमत ने आने वाले X लाइफ सीरीज़ के स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च किया है. इस सीरीज़ में यह स्मार्टफोंस शामिल हैं. इस सीरीज़ का पहला स्मार्टफोंस है X लाइफ 404, दूसरा है 431q, तीसरा है 431q Lite और 512 इनकी कीमत भी क्रमश: इस प्रकार है, Rs. 3190, Rs. 3999, Rs. 3850 और Rs. 4499. यहाँ पढ़ें हमारे 4,000 से 5,000 के अन्दर मिलने वाले स्मार्टफोंस के बारे में.
इन चारों में से सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन X लाइफ 404 है, इस स्मार्टफ़ोन में 1GHz प्रोसेसर के साथ 256MB की रैम दी गई है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 1450mAh क्षमता वाली बैटरी भी है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह 3G और ड्यूल सिम कनेक्टिविटी से लैस है. इसके साथ ही अगर बात करें दूसरे स्मार्टफ़ोन 431q Lite की तो इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB की रैम दी गई है. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफ़ोन में 4GB की स्टोरेज भी मिल रही है. अगर इसके पिछली ओर यानी बैक पर ध्यान दें तो इस स्मार्टफ़ोन में 3.2 मेगापिक्सेल का रियर और 1.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 1750mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले पर अगर नज़र डालें तो यह 4-इंच की WVGA डिस्प्ले है. यहाँ जानें बड़ी डिस्प्ले के साथ आपके बजट में आने वाले स्मार्टफोंस के बारे में.
अब बारी आती है तीसरे स्मार्टफ़ोन 431q की तो बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर है और इसके साथ ही पिछले फ़ोन की तरह ही 1750mAh क्षमता वाली बैटरी भी है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है इसके साथ ही इसमें 1.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. यह स्मार्टफ़ोन दो अतिरिक्त रियर कवर और एक फ्लिप कवर के साथ आपको मिलेगा. इसके साथ ही अब बात करते हैं, X लाइफ 512 Xकी यह इन चारों में से सबसे महँगा स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 1GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ 8 मेगापिक्सेल का कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2000mAh क्षमता वाली बैटरी भी है. ये हैं बड़ी बैटरी के साथ आने वाले कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस, जानें इनके बारे में.
यह स्मार्टफोंस देश के सभी रिटेलर स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. इसके साथ ही आप इन्हें saholic.com के माध्यम से भी ले सकते हैं. स्पाइस को माइक्रोमैक्स और श्याओमी द्वारा सब-10,000 और सब-15,000 के सेगमेंट से कड़ी टक्कर मिलने के बाद इस ओर जाना कितना सफल होता है यह देखना बाक़ी है पर स्पाइस ने अपने आप को बाकी सभी कम्पनियों से इस कदम के बाद अपने आप को अलग कर लिया है. यह उन लोगों के सबसे बढ़िया स्मार्टफोंस कहे जा सकते हैं जो कम दाम में एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन की चाह करते हैं.