Spice F311 smartphone launched with android go edition at 5,999 rupees: Spice Devices ने भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को F311 नाम के साथ लॉन्च किया गया है, इस स्मार्टफोन को गूगल के एंड्राइड गो पहल के तहत लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) पर काम करता है। Spice F311 को 5,599 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और डिवाइस के चार कलर वेरिएंट मौजूद हैं जिसमें रोज़ गोल्ड, ब्लैक, और फेंटम रेड कलर मौजूद हैं। एंड्राइड गो पहल के तहत गूगल अगले बिलियन यूज़र्स तक को टारगेट कर रहा है। इसका मतलब है कि यह गूगल गो ऐप्स सपोर्ट के साथ एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए इन्हें तैयार कर रहा है।
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Spice F311 में 5.4 इंच की FWVGA+ IPS फुल लेमिनेशन डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 480×960 पिक्सल है तथा एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके अलावा डिस्प्ले कि कलर डेंसिटी की बात करें तो यह 196ppi है। डिवाइस मीडियाटेक 64 बिट क्वैड कोर चिपसेट के साथ माली T720 MP1 GPU से लैस है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिवाइस में 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और इसके स्टोरेज मिकोर एसडी कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 2,400mAh की बैटरी दी गई है जिसके बारे में कंपनी का कहना ही कि 240 घंटे का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो F311 का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल है जो f/2.0 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ आता है जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह भी LED फ़्लैश के साथ उपलब्ध है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड स्लॉट्स, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS और USB OTG सपोर्ट करता है।