लेनोवो के L38031 मॉडल नंबर के डिवाइस को एक महीने पहले गीकबेंच पर भी देखा गया था।
लेनोवो का एक नया स्मार्टफोन TENAA पर सर्टिफिकेशन के लिए देखा गया है, यह एक सेल्फी-सेंट्रिक फोन होगा जिसे L38031 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और यह डिवाइस चार कैमरा के साथ आएगा जिसमें डुअल फ्रंट कैमरा शामिल होगा। L38031 मॉडल नंबर के डिवाइस को एक महीने पहले गीकबेंच पर भी देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार, Lenovo L38031 में 5.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1440 पिक्सल होगा। प्रोसेसर को लिस्टेड नहीं किया गया है लेकिन यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz होगी।
TENAA वेबसाइट से यह जानकारी भी मिली है कि यह डिवाइस 2GB, 3GB और 4GB रैम वेरिएन्ट्स में आएगा। इंटरनल स्टोरेज में भी यूज़र्स को 16GB, 32GB और 64GB के विकल्प मिलेंगे। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस चार कैमरा से लैस होगा, हालांकि केवल एक ही कैमरा की स्पेसिफिकेशन सामने आई है, जो 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। लिस्टिंग इमेज से पता चलता है कि डिवाइस के फ्रंट पर डुअल कैमरा सेटअप होगा और बैक पर हॉरिजॉन्टली डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। डिवाइस के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस डुअल-सिम, माइक्रो-USB, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ सपोर्ट करेगा और GPS और FM रेडियो के साथ आएगा। डिवाइस में 2,970mAh की बैटरी दी गई है।