Oppo F9 स्मार्टफोन में एक AI-आधारित 25-मेगापिक्सल का एक एक फ्रंट कैमरा होने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो एक 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का कैमरा कॉम्बो होने वाला है।
Oppo ने अभी कुछ समय पहले ही अपने गली पीढ़ी के Oppo F9 और Oppo F9 Pro स्मार्टफोंस को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से भारत में टीज़ करना शुरू किया था। इसके अलावा अभी कुछ समय पहले ही ट्विटर के माध्यम से भी इन स्मार्टफोंस को लेकर कुछ सामने आया था।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में आपको एक Teardrop Notch Design मिलने वाला है। इसके कारण ही इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो एसेंशियल फोन की तरह 90.8 फीसदी हो जाने वाला है।
अब इस डिवाइस के कुछ स्पेक्स एक लीक हुए हैं। आपको बता दें कि एंड्राइड प्योर के माध्यम से इस डिवाइस को लेकर काफी कुछ सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि डिवाइस में आपको एक 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलने वाली है।
साथ ही इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके अलावा डिवाइस को 4GB की रैम के अलावा 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।