हुवावे हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया नया खुलासा
हॉनर V8 के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. यह फ़ोन किरिन 950 चिपसेट और 4GB रैम के साथ आएगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे अपनी हॉनर ब्रांड के तहत एक नया फ़ोन जल्द ही पेश कर सकती है. अभी हाल ही में इस फ़ोन के टीज़र कंपनी की साइट पर भी देखा गया था. टीज़र को देखने से तो यही लगता है कि इस फ़ोन का नाम हॉनर V8 हो सकता है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस फ़ोन को 10 मई को पेश करेगी. इस टीज़र से यह भी साफ हुआ था कि इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा.
अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नई रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है, जल्द ही पेश होने वाले इस स्मार्टफ़ोन का कोडनाम ‘Knight’ है. अगर हॉनर V8 के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. यह फ़ोन किरिन 950 चिपसेट और 4GB रैम के साथ आएगा. साथ ही इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. यह USB टाइप C इंटरफ़ेस के साथ आएगा और इसमें 3000mah की बैटरी भी मौजूद होगी. हॉनर V8 की कीमत 2000 Yuan ($308) हो सकती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि हुवावे महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक नया फ़ोन हॉनर 8i भी पेश कर सकती है, जिसका कैमरा फ्लिप किया जा सकता है. हालाँकि यह सिर्फ अफवाह ही है, अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन ऐसा हो भी सकता है क्योंकि पिछले साल भी कंपनी ने हॉनर 7i को पेश किया था, जो फ्लिप कैमरा डिज़ाइन के साथ आया था.
इसे भी देखें: लॉन्च हुआ महज़ Rs. 699 में आने वाला फ़ोन
इसे भी देखें: शाओमी मैक्स का पहला रेंडर लीक