हम हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Vivo V15 Pro और Vivo V11 Pro स्मार्टफोंस के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं।
Vivo V15 Pro को भारत में लॉन्च किया जा चुका है और यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन जो 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इस स्मार्टफोन ने Vivo V11 Pro की जगह ली है। Vivo V11 Pro की खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर था जो मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले फोन के लिए एक बड़ी बात थी। दूसरी ओर Vivo V15 Pro की खासियत इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा बताया जा रहा है। हम इन स्मार्टफोंस के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं।
शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Vivo V15 Pro में 6.39 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 × 1080 पिक्सल है और यह 19:5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है और Vivo V11 Pro में 6.41 इंच की डिस्प्ले है जो सामना रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है और इस सुपर AMOLED डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो भी 19:5:9 है।
बात करें प्रोसेसर की तो Vivo V15 Pro क्वालकॉम ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है और यह 2GHz पर क्लोक्ड है और इसे एड्रेनो 612 GPU के साथ पेयर किया है। Vivo V11 Pro में क्वालकॉम ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 660 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz पर क्लोक्ड है और इसे एड्रेनो 512 GPU के साथ पेयर किया गया है।
Vivo V15 Pro के बैक पर 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 25 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिल रहा है। Vivo V11 Pro के बैक पैनल पर 48+5+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिल रहा है, जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का AI कैमरा मिल रहा है जो फेस अनलॉक इंटीग्रेशन के साथ आता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!