इस साल के दो बड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोंस लॉन्च हो चुके हैं जिसमें एक बजट फ्रेंडली फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 7 Pro और दूसरा हाई-एंड प्रोडक्टिविटी बीस्ट Samsung Galaxy Note 10 Plus है। साउथ कोरिया बेस्ड कंपनी Samsung ने हाल ही में अपने अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Note और Note 10 Plus स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। आज हम OnePlus 7 Pro और Samsung Galaxy Note 10 Plus स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकशंस के बीच तुलना कर रहे हैं।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है जिसमें यूज़र्स को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। इसके साथ ही 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। वहीँ OnePlus 7 Pro की शुरूआती कीमत 48,999 रुपए है जिसमें आपको बेस वैरिएंट मिलता है और 12GB+ 256GB वैरिएंट की कीमत 57,999 रुपए है।
गैलेक्सी नोट फैमिली में Galaxy Note 10+ अब तक के सबसे बड़े नोट डिस्प्ले के साथ आया है। कंपनी ने नोट 10+ में 498 पिक्सल प्रति इंच वाली 3040×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन स्क्रीन दी है जिसका साइज़ 6.8-inch है। फोन में Dynamic AMOLED panel का उपयोग किया गया है और साथ ही DR10+ के साथ ही dynamic tone mapping सपोर्ट दिया गया है। वहीँ बात अगर OnePlus 7 Pro की करें तो इसमें आपको 6.67-inch Quad HD+ display 1440×3120 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। इसमें आपको Fluid AMOLED 90Hz curved display HDR10+ support के साथ मिलती है।
Samsung Galaxy Note 10 Plus को ओक्टा कोर Samsung Exynos 9825 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है। गैलेक्सी नोट 10+ में यूज़र्स को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा और वे 1 टीबी तक का कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। डिवाइस में 12 जीबी रैम और 256 जीबी/512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। OnePlus 7 Pro की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 855 SoC, Adreno 640 GPU के साथ मिलता है। SoC में 7nm process का इस्तेमाल किया गया है।
Samsung Galaxy Note 10 Plus स्मार्टफोन एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित है और OnePlus 7 Pro Android 9.0 (Pie) OxygenOS 9 पर रन करता है।
कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 10 Plus में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का एफ/1.4-एफ/2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ वाइड-एंगल लेंस और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला एफ/ 2.2 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। तीन कैमरों के अलावा गैलेक्सी नोट 10+ में बैक पैनल पर एक सेंसर अलग से भी है जिसे "डेप्थविज़न" कैमरा कहा गया है। यह सेंसर ऑब्जेक्ट का 3डी स्कैन लेने में मदद करेगा। सेल्फी के लिए गैलेक्सी नोट 10+ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह ऑटोफोकस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। आपको बता दें कि कैमरा ऐप 4 लाइव फोकस मोड्स के साथ आया है जिनमें हैब्लर, बिग सर्कल, कलर प्वाइंट और ग्लिच शामिल हैं। OnePlus 7 Pro में आपको 48-Megapixel primary sensor, एक 3x zoom 8-Megapixel telephoto lens और एक 16-Megapixel 117-degree field of view ultra-wide sensor मिलता है। इसके साथ ही आपको 16-Megapixel lens का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy Note 10 Plus में 4300 mAh की बैटरी दी गई है 15W फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीँ OnePlus 7 Pro में आपको 4000mAh बैटरी मिलती है जो 30W Wrap charge के साथ आती है और केवल 20 मिनट में ही 50% तक चार्ज कर देती है।