Samsung Galaxy M20 और Nokia 6.1 Plus में कौन पेश करता है बेहतर स्पेक्स
Samsung Galaxy M20 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और Nokia 6.1 Plus पिछले साल लॉन्च किया गया था।
Samsung ने जनवरी 2019 के आखिर में अपनी गैलेक्सी M सीरीज़ के दो स्मार्टफोंस Galaxy M10 और M20 को लॉन्च किया था और ये दोनों ही फोंस अमेज़न इंडिया पर सेल में उपलब्ध किए जा चुके हैं। दूसरी ओर बात करें Nokia 6.1 Plus की तो यह फोन 15,000 रूपये की श्रेणी में अपनी जगह बनाए हुए है और डिवाइस के टॉप पर एक बड़ा नौच भी मौजूद है। आज हम Samsung Galaxy M20 और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोंस के बीच स्पेसिफिकेशंस का कम्पेरिज़न कर रहे हैं जिससे जान सकें कि कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर स्पेक्स ऑफर करता है।
शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Samsung Galaxy M20 में 6.3 इंच की FHD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2340 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और डिस्प्ले के टॉप पर एक V ड्रॉप नौच भी मौजूद है। दूसरी ओर Nokia 6.1 Plus को एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5.8 इंच की FHD+ (2280×1080) डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और यह हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। डिवाइसेज के फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 3 दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो Samsung Galaxy M20 सैमसंग एक्सिनोस 7904 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और Nokia 6.1 Plus क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इन दोनों प्रोसेसर को 14nm प्रोसेस पर बनाया गया है और परफॉरमेंस के मामले में SD 636 कुछ बेहतर साबित होता है।
कैमरा डिपार्टमेंट में Samsung Galaxy M20 में 13MP + 5MP का डुअल कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है। बैक पैनल पर दिया गया 5MP का कैमरा वाइड-एंगल शॉट्स लेने के काम आता है। Nokia 6.1 Plus के बैक पर 16 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है, वहीं डिवाइस के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है।
बात करें बैटरी डिपार्टमेंट की तो Galaxy M20 में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और USB टाइप-C के साथ आती है। दूसरी ओर Nokia 6.1 Plus में 3,060mAh की बैटरी दी गई है जो USB टाइप-C के ज़रिए फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy M20 के 4GB रैम वैरिएंट को अमेज़न द्वारा 12,990 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है और Nokia 6.1 Plus अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों ही ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।