स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy M10 vs Xiaomi Redmi 6A

Updated on 31-Jan-2019
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy M10 आख़िरकार भारत में लॉन्च हो चुका है और इसकी शुरुआती कीमत Rs 7,999 रखी गई है। हम इस स्मार्टफोन की तुलना Xiaomi के Redmi 6A डिवाइस से कर रहे हैं।

Samsung Galaxy M10 एक्सिनोस 7870 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो चुका है। सैमसंग ने अपनी M सीरीज़ को बजट फोंस सीरीज़ के रूप में लॉन्च किया है। फोन के टॉप पर एक वॉटर द्र्लोप नौच दिया गया है जो कि इसके डिज़ाइन को स्टाइलिश बनाता है। Redmi 6A एक एंट्री-लेवल फोन है जो बेसिक डिज़ाइन और डिस्प्ले के साथ आता है लेकिन केवल Rs 6,000 की कीमत में पॉवरफुल स्पेक्स ऑफर करता है। हम इन दोनों फोंस के बीचे स्पेसिफिकेशन की तुलना कर रहे हैं।

दोनों स्मार्टफोंस की तुलना डिस्प्ले से शुरू करें तो Samsung Galaxy M10 में 6.22 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है, जबकि Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच की डिस्प्ले मौजूद है और इसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है।

प्रोसेसर की बात करें तो Galaxy M10 एक्सिनोस 7870 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आता है। Xiaomi Redmi 6A मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट से संचालित है और 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

जहां तक कैमरा का विषय है, Galaxy M10 13MP + 5MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। Xiaomi Redmi 6A के बैक पर 13MP का सिंगल कैमरा मौजूद है जबकि फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा मिल रहा है।

Galaxy M10 को 5 फ़रवरी से अमेज़न इंडिया पर सेल किया जाएगा। बात करें Xiaomi Redmi 6A की तो यह स्मार्टफोन Rs 5,999 की कीमत में अमेज़न पर सेल में उपलब्ध है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :