स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy M10 vs Xiaomi Redmi 6 Pro

Updated on 14-Feb-2019
HIGHLIGHTS

आज हम बजट फोंस Galaxy M10 और Xiaomi Redmi 6 Pro के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं।

Samsung ने पिछले महीने भारत में अपनी Galaxy M सीरीज़ को लॉन्च किया था और इस सीरीज़ में Galaxy M10 और M20 स्मार्टफोंस शामिल हैं। Samsung Galaxy M10 इन फोंस में से किफायती फोन है। इस फोन को भारत में Rs 7,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस के टॉप पर एक वॉटर-ड्रॉप नौच डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन की तुलना हम Xiaomi Redmi 6 Pro से कर रहे हैं, जो कि लगभग समान कीमत में आता है। चलिए इन फोंस के बीच हम स्पेक्स का कम्पेरिज़न कर रहे हैं जिससे जाना जा सके कि कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर हार्डवेयर ऑफर करता है।

Samsung Galaxy M10 में 6.22 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है, जबकि Xiaomi Redmi 6 Pro स्मार्टफोन में 5.84 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है।

प्रोसेसर की बात करें तो Samsung Galaxy M10 को एक्सिनोस 7870 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Xiaomi Redmi 6 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है और डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोंस के बैक पर डुअल कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy M10 के बैक पर 13MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और इसके फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है। Xiaomi Redmi 6 Pro के बैक पर 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M10 को भारत में Rs 7,990 की कीमत में पेश किया गया है, जबकि Xiaomi Redmi 6 Pro को अमेज़न पर Rs 10,999 की कीमत में लिस्टेड किया गया है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :