स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy Fold vs Huawei Mate X

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy Fold vs Huawei Mate X
HIGHLIGHTS

Samsung और Huawei ने अपने फोल्डेबल फोंस को लॉन्च कर दिया है और आज हम इन दोनों फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं।

Samsung ने Galaxy S10, S10e और S10+ के साथ ही अपने पहले फोल्डेबल फोन Galaxy Fold को भी San Francisco में हुए इवेंट में लॉन्च किया था। इस फोल्डेबल फोन लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही Huawei ने MWC में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन “Mate X” को पेश कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोंस इस साल बाज़ार में उपलब्ध कर दिए जाएंगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि दोनों कम्पनियां अपने समान डिवाइसेज़ के साथ आमने-सामने आ खड़ी हुई हैं। पिछले साल जब Huawei ने पंच-होल कट डिज़ाइन के साथ अपना Nova 4 स्मार्टफोन पेश किया था, उसके कुछ समय बाद ही सैमसंग ने Galaxy A8s स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया था। Galaxy Foldable सैमसंग की ओर से आने वाला सबसे महंगा डिवाइस है जो 1,980$ (Rs 1,40,000 लगभग) की कीमत में आया है। Huawei Mate X को EUR 2,999 (Rs 1,85,000 लगभग) की कीमत में लॉन्च किया गया है। हम इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोंस के बीच तुलना कर रहे हैं जिससे जान सकें कि कौन-सा डिवाइस बेहतर हार्डवेयर ऑफर करता है।

दोनों फोंस लुक के मामले में लगभग समान डिज़ाइन और डिस्प्ले ऑफर करते हैं, लेकिन कई पहलुओं में ये फोंस एक दूसरे से अलग हैं। Samsung Galaxy Fold में 4.7 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है जिसे एक्स्पैंड कर के 7.3 इंच स्क्रीन में उपयोग किया जा सकता है। दूसरी ओर बात करें Huawei Mate X की तो यह 6.6 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ आता है जो एक्स्पैंड करने पर 8 इंच डिस्प्ले बन जाती है। इन दोनों फोंस में इस्तेमाल किया गया फोल्डेबल मैकेनिज्म अलग है, जहां Mate X अन्दर की ओर फोल्ड होता है, वहीं Samsung Galaxy Foldable फोन बाहर की ओर फोल्ड होता है। Huawei Mate X पूरी तरह बेज़ेल-लेस डिस्प्ले ऑफर करता है और कम्पनी का दावा है कि यह सैमसंग के फोल्डेबल डिवाइस के मुकाबले अधिक पतला है।

Samsung Galaxy Fold क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन भारत में सैमसंग के एक्सिनोस प्रोसेसर के साथ आएगा। दूसरी ओर बात करें Huawei Mate X की तो यह किरिन 980 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है और इसे 8GB रैम और 512GB इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया गया है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया भी जा सकता है।

Samsung Foldable स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जैसा कि हमने Galaxy S10 में देखा है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12MP वाइड एंगल लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 16MP टेलीफ़ोटो सेंसर है। डिवाइस के फ्रंट पर 10MP + 8MP का डुअल कैमरा दिया गया है। यह 8MP का कैमरा डेप्थ इफ़ेक्ट के साथ तस्वीरें लेने में काम आता है। दूसरी ओर बात करें Huawei Mate X की तो इसके बैक पर भी ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें एक 40MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP का सेकेंडरी कैमरा और 8MP का Leica सेंसर मौजूद है। डेप्थ कैप्चर करने के लिए TOF 3D कैमरा दिया गया है।

दोनों ही फोंस काफी महंगे हैं, जहां Samsung Galaxy Fold को करीब Rs 1,40,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं Huawei Mate X को करीब Rs 1,80,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

MWC 2019: Huawei Mate X है कंपनी का पहला फोल्डेबल 5G फ़ोन

HTC 5G Hub हुआ लॉन्च, 5-इंच की स्क्रीन, स्नेपड्रैगन 855 और एंड्राइड Pie से लैस

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo