सैमसंग ने अभी हाल ही में भारत में अपने चार रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, यह सैमसंग का पहला ऐसा मोबाइल फोन है जिसे चार कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन को भारत में सैमसंग गैलेक्सी A9 के तौर पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को मिड-रेंज में इतने अधिक कैमरा उपलब्ध करा दिए हैं। हालाँकि सैमसंग अपने किसी फ्लैगशिप फोन के साथ भी ऐसा कर सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया है। आपको बता देते हैं कि आज हम सैमसंग गैलेक्सी A9 मोबाइल फोन को सैमसंग के ही अन्य बढ़िया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Note 9 के सम्मुख रख रहे हैं। इस मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 67,999 है, और यह जैसा कि आप जानते ही हैं कि S-Pen के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको AI कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। तो आइये हमारे इस तुलनात्मक अध्ययन की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि आखिर सैमसंग गैलेक्सी A9 स्पेक्स के आधार पर ज्यादा बेहतर है या सैमसंग गैलेक्सी नोट 9?
आइये शुरुआत करते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोंस की डिस्प्ले के बारे में जानने से- आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी A9 मोबाइल फोन में आपको एक 6.3-इंच की एक 1080×2280 पिक्सल की एक डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी Note 9 मोबाइल फोन में आपको एक बड़ी यानी 6.5-इंच की एक 1440×2960 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है।
अब अगर हम प्रोसेसर आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी A9 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी Note 9 में आपको एक Exynos 9810 Octa-core प्रोसेसर मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी A9 मोबाइल फोन एकमात्र दुनिया का ऐसा फोन है जिसे चार रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 24MP+10MP+8MP+5MP का रियर कैमारा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 24MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक ड्यूल 12MP का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल रहा है।
अगर हम कीमत आदि की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A9 मोबाइल फोन को Rs 36,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को Rs 67,999 की कीमत में लिया जा सकता है।