Specs Comparison: Samsung Galaxy A20 से कितना दमदार है Samsung Galaxy A20s,
Galaxy A20s का प्राइस है Rs 11,999
ट्रिपल कैमरा से लैस है नया Galaxy A20s
दोनों फोंस में मिलती है 4000mAh की बैटरी
Samsung Galaxy A20s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इस स्मार्टफोन ने इसी साल लॉन्च हुए Galaxy A20 की जगह ली है। Galaxy A20s स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। आज हम इन दोनों smartphones के बीच स्पेसिफिकेशन का कम्पेरिज़न कर रहे हैं जिससे जान सकें कि नया फोन पुराने से कितना बेहतर है या कितना अलग है?
Samsung Galaxy A20s Vs Samsung Galaxy A20 Price
Samsung Galaxy A20s के 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत Rs 11,999 रखी गई है, जबकि 4GB+64GB वैरिएंट को Rs 13,999 में खरीदा जा सकता है। बात करें Galaxy A20 के प्राइस की तो इसे Rs 11,490 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A20s Vs Samsung Galaxy A20 Display
Galaxy A20s स्मार्टफोन में 6.4 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है। Galaxy A20s में एक इनफिनिटी V नौच रखा गया है। Galaxy A20 मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की इनफिनिटी V सुपर AMOLED डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है।
Samsung Galaxy A20s Vs Samsung Galaxy A20 Camera
Samsung Galaxy A20s के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में एक 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A20 में आपको एक 13MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, जो F/1.9 अपर्चर के साथ आता है, इसके अलावा फोन में आपको f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सेंसर मौजूद है, इन दोनों ही सेंसर के मिलने से यह मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा से लैस बन जाता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
Samsung Galaxy A20s Vs Samsung Galaxy A20 Battery और OS
Galaxy A20s में 4000mAh की बैटरी मिल रही है जो 15 W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट सैमसंग के वन UI पर आधारित है जो एंड्राइड पाई के साथ काम करता है। सैमसंग के Galaxy A20 फोन में 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको इस बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है।
Samsung Galaxy A20s Vs Samsung Galaxy A20 Processor
Samsung Galaxy A20s स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 450 SoC के साथ लाया गया है जो कि ओक्टा कोर प्रोसेसर है और इसे एड्रेनो 506 GPU के साथ पेयर किया गया है। इस Phone को 3GB+32GB और 4GB+64GB वैरिएंट में पेश किया गया है और साथ ही इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। Samsung Galaxy A20 मोबाइल फोन में आपको Exynos 7884 चिपसेट मिल रहा है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको 3GB की रैम भी मिल रही है, मोबाइल फोन में इस रैम सेटअप को सपोर्ट करने के लिए 32GB की स्टोरेज भी दी गई है, इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। इस स्टोरेज को आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं।