नया Samsung Galaxy A10e कितना अलगा है Samsung Galaxy M10 से

नया Samsung Galaxy A10e कितना अलगा है Samsung Galaxy M10 से

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने लेटेस्ट डिवाइस Samsung Galaxy A10e को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने US में Galaxy A सीरीज़ के तहत लॉन्च किया है। हालांकि भारत में कंपनी इस साल अपने कई स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुकी है जो इस फोन को मात दे सकते हैं। आज हम इस स्मार्टफोन की तुलना Samsung की गैलक्सि M-सीरीज़ के सबसे छोटे फोन गैलक्सी एम-10 से करेंगे। आइए जानते हैं कौन सा फोन ऑफर करता है बेहतर स्पेक्स…

Samsung Galaxy A10e Vs Samsung Galaxy M10 कीमत

Samsung Galaxy A10e को $179.99 (लगभग Rs. 12,500) की कीमत में लॉन्च किया है। फोन को केवल 32GB स्टोरेज विकल्प के साथ उतारा गया है। अभी डिवाइस के ग्लोबल वेरिएंट की कीमत सामने नहीं आई है। बात करें, Samsung Galaxy M10 की तो डिवाइस की कीमत Rs 7,990 से शुरू है और डिवाइस अमेज़न इंडिया पर ओपन सेल में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A10e Vs Samsung Galaxy M10 डिस्प्ले

Galaxy A10e की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 5.83 इंच की इन्फ़िनिटी-V डिस्प्ले मिल रही है और बात करें Samsung Galaxy M10 की तो इस में 6.22 इंच की HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है।

Samsung Galaxy A10e Vs Samsung Galaxy M10 प्रॉसेसर

सैमसंग ने यह खुलासा नहीं किया है कि Galaxy A10e किस प्रॉसेसर से लैस होगा लेकिन गीकबेंच लिस्टिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि डिवाइस में एक्सिनोस 7884 SoC और 2GB का विकल्प मिलेगा। वहीं बात करें, Samsung Galaxy M10 की तो यह फोन एक्सिनोस 7870 SoC द्वारा संचालित है और इस फोन को 2GB / 3GB रैम और 16GB / 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Samsung Galaxy A10e Vs Samsung Galaxy M10 कैमरा

Samsung Galaxy A10e के रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/1.9 लेंस है। डिवाइस के अधिक स्पेक्स अभी पूरी तरह सामने नहीं आए हैं। Galaxy M10 की तो इस फ ऑन के बैक पर एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और इस फोन के फ्रंट पर एक 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy A10e Vs Samsung Galaxy M10 बैटरी

सैमसंग के इस नए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है और Galaxy M10 में 3,400mAh की बैटरी मौजूद है। Galaxy A10e को एंडरोइड 9 पाई पर लॉन्च किया जा सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 
Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo