Realme 3 Vs Redmi Note 7 Vs Samsung Galaxy M10: कौन-सा स्मार्टफोन है बेहतर विकल्प

Updated on 05-Mar-2019
HIGHLIGHTS

आज हम Realme 3, Redmi Note 7 और Samsung Galaxy M10 स्मार्टफोंस के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं।

खास बातें

  • Realme 3 12 मार्च को पहली सेल में आएगा
  • Redmi Note 7 की पहली सेल 6 मार्च को होगी
  • Samsung Galaxy M10 को अमेज़न पर ओपन सेल में खरीदा जा सकता है

 

हाल ही में भारत में कई स्मार्टफोंस लॉन्च हुए हैं और हम इन फोंस में से Realme 3, Samsung Galaxy M10 और Xiaomi Redmi Note 7 के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं। Realme ने घोषणा की है कि अगले महीने कम्पनी डिवाइस का प्रो वैरिएंट भी लॉन्च करेगी। Redmi Note 7 को कम्पनी ने पिछले हफ्ते Redmi Note 7 Pro के साथ लॉन्च किया था और बात करें Samsung Galaxy M10 की तो इस फोन को सैमसंग ने जनवरी 2019 में लॉन्च किया था। 

डिस्प्ले

Realme 3 में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1520×720 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। Redmi Note 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और बात करें Samsung Galaxy M10 की तो इस में 6.22 इंच की HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है।

प्रोसेसर

Realme 3 मीडियाटेक हीलियो P70 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है और इसे 3GB/4GB रैम और 32GB / 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Redmi Note 7 भी समान रैम और स्टोरेज वैरिएंट के साथ आया है और इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 660 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं बात करें, Samsung Galaxy M10 की तो यह फोन एक्सिनोस 7870 SoC द्वारा संचालित है और इस फोन को 2GB / 3GB रैम और 16GB / 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

कैमरा

तीनों ही स्मार्टफोंस के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme 3 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल रहा है और इस फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। बात करें Redmi Note 7 की तो डिवाइस के बैक पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर इसके साथ पेयर किया गया है और इस स्मार्टफोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिल रहा है। आखिर में बात करें Galaxy M10 की तो इस फ ऑन के बैक पर एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और इस फोन के फ्रंट पर एक 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी

Realme 3 में 4,230mAh की बैटरी दी गई है और यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करती है। Redmi Note 7 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चगिंग सपोर्ट करती है। Galaxy M10 में 3,400mAh की बैटरी मौजूद है। 

कीमत

Realme 3 भारत में Rs 8,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है और इसकी पहली सेल 12 मार्च को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। Redmi Note 7 को Rs 9,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है और इसकी पहली सेल 6 मार्च को फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर शुरू होगी। Samsung Galaxy M10 अमेज़न इंडिया पर ओपन सेल में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत Rs 7,990 है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Realme 3 Pro अप्रैल में होगा लॉन्च, Redmi Note 7 Pro को दे सकता है कड़ी टक्कर​

Realme 3 और Xiaomi Redmi Note 7 के बीच स्पेक्स की तुलना

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :