Oppo Reno Vs Oppo F11 Pro: कीमत और स्पेक्स की तुलना, कौन-सा मोबाइल ज्यादा दमदार
Oppo F11 Pro भारत में है उपलब्ध
Oppo Reno सीरीज़ का पहला फोन है
Oppo ने हाल ही में अपनी नई सीरीज़ Reno को लॉन्च कर दिया है जिसके तहत कम्पनी ने पहला ओप्पो Reno स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आज हम इस स्मार्टफोन की तुलना पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F11 Pro से कर रहे हैं। ओप्पो का Reno स्मार्टफोन अभी भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन ओप्पो F11 Pro को भारत में खरीदा जा सकता है।
Oppo Reno Vs Oppo F11 Pro डिस्प्ले
Oppo F11 Pro में 90.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो वाली 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी दी गई है जबकि Oppo Reno में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर कोई नौच नहीं दिया गया है और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है।
Oppo Reno Vs Oppo F11 Pro डिस्प्ले प्रोसेसर और OS
अगर हम Oppo F11 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को मीडियाटेक हीलियो P70 द्वारा संचालित किया गया है। यह मोबाइल फोन एंड्राइड पाई पर कार्य करता है। Oppo Reno स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा संचालित है और डिवाइस एंड्राइड 9 पर आधारित ColorOS 6 पर काम करता है।
Oppo Reno Vs Oppo F11 Pro रैम और स्टोरेज
Oppo F11 Pro मोबाइल फोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है, हालाँकि इतना ही नहीं आपको बता देते हैं कि यूज़र्स को इस डिवाइस में 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। Oppo Reno को 6GB/128GB, 6GB/256GB और 8GB/256GB वैरिएंट्स में खरीदा जा सकता है, साथ ही इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते हैं।
Oppo Reno Vs Oppo F11 Pro कैमरा
Oppo F11 Pro के कैमरा की बात करें तो यह बाय डिफ़ॉल्ट 12MP शॉट्स कैप्चर करता है लेकिन अल्ट्रा-HD मोड को ऑन कर के 48 मेगापिक्सल जैसे शॉट्स लिए जा सकते हैं। Oppo ने इस पॉप-अप कैमरा को 'rising' नाम दिया है जो कि 16MP के Sony sensor के साथ आया है और इसका अपर्चर f/2.0 है और सॉफ्टवेर का उपयोग कर के पोर्ट्रेट फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। यह फोन दो कलर्स थंडर ब्लैक और औरोरा ग्रीन कलर में उपलब्ध है। Oppo F11 Pro स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और 48MP का यह कैमरा Sony IMX586 सेंसर का उपयोग करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno Vs Oppo F11 Pro बैटरी
Oppo F11 Pro मोबाइल फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 सपोर्ट करता है। Oppo का दावा है कि यह Oppo F9 Pro की तुलना में 20 प्रतिशत तेज़ चार्ज होता है और 30 मिनट में डिवाइस को 49 प्रतिशत और 80 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। Oppo Reno में 3700mAh की बैटरी मौजूद है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Oppo Reno Vs Oppo F11 Pro कीमत
Oppo Reno की शुरुआती कीमत 2,999 yuan (लगभग Rs 31,000) रखी गई है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F11 Pro स्मार्टफोन की कीमत Rs 24,990 रखी गई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!