OnePlus 6T की सीधी टक्कर POCO F1 से, जानिये किसकी होगी जीत

Updated on 11-Dec-2018
HIGHLIGHTS

आज हम Xiaomi के सब-ब्रांड POCO के एक बढ़िया मिड-रेंज प्रीमियम मोबाइल फोन, जो पिछले समय में काफी प्रसिद्द भी हुआ है यानी POCO F1 के साथ OnePlus के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी OnePlus 6T की तुलना करने वाले हैं। आइये जानते हैं स्पेक्स के मामले में एक दूसरे से कितने अलग हैं यह फोन।

POCO F1 मोबाइल फोन को बहरत में Rs 20,999 की कीमत में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी अपने POCO F1 मोबाइल फोन को बेस्ट रेटेड फ्लैगशिप भी कहती है। हालाँकि इसके अलावा आपको बता दें कि OnePlus 6T मोबाइल फोन एक बढ़िया मिड-रेंज में आने वाला शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह भी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ आता है। आइये अब जानते हैं कि आखिर यह दोनों मोबाइल फोन एक दूसरे से कितने अलग हैं। 

अगर हम डिस्प्ले की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 6T मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको एक वाटर ड्राप नौच भी मिलती है। जिसमें फोन के फ्रंट कैमरा को रखा गया है। यह मोबाइल फोन एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। 

अब अगर हम POCO F1 मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में एक 6.18-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 2246×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है।  इस मोबाइल फोन में भी आपको एक नौच देखने को मिलता है। 

अगर फोन की परफॉरमेंस की बात करें तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 6T मोबाइल फोन को 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB मॉडल्स में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट मिलता है। 

हलांकि अगर हम POCO F1 मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 मिल रहा है, साथ ही इस मोबाइल फोन को आप 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/256GB स्टोरेज वैरिएंट में ले सकते हैं।

कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 6T मोबाइल फोन में अआप्को एक 16MP+20MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके लावा फोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा अगर हम POCO F1 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें भी आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, इस मोबाइल फोन में एक 12MP+5MP का रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसके आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। 

अगर हम अंत में कीमत आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 6T मोबाइल फोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से Rs 37,999 में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा अगर आप POCO F1 मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मात्र Rs 20,999 ही खर्च करने होंगे।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :