Nokia 8.1 मोबाइल फोन को दुबई में हुए एक इवेंट के दौरान 5 दिसम्बर को लॉन्च किये जाने के बाद इसे भारत में 10 दिसम्बर को लॉन्च कर दिया गया है। इस मोबाइल फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका HDR10 को सपोर्ट करना और इसका ड्यूल रियर कैमरा है। हालाँकि अगर हम Oppo R17 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह एक मिड-रेंज फ्लैगशिप मोबाइल फोन है, और इसे क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। आइये अब जानते हैं कि आखिर इन दोनों ही स्मार्टफोंस यानी नोकिया 8.1 और Oppo R17 Pro में स्पेक्स और फीचर्स के आधार क्या बड़े अंतर हैं।
अगर हम डिस्प्ले से चर्चा की शुरुआत करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को एक 6.18-इंच की एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक नौच भी मिल रहा है, जिसमें आप फोन के फ्रंट कैमरा को देख सकते हैं।
इसके अलावा अगर हम Oppo R17 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 6.4-इंच की डिस्प्ले दी गई है, यह एक 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन की स्क्रीन है। यह मोबाइल फोन वाटर ड्राप नौच के साथ आता है।
अगर हम कैमरा की बात करें तो Nokia 8.1 मोबाइल फोन को एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको बता दें कि इसमें आपको एक 12MP+13MP का AI आधारित रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इन दोनों ही कैमरा को OIS की सपोर्ट दी गई है। इसके अलावा फ्रंट पर एक 20MP का कैमरा भी आपको मिलने वाला ही।
अगर हम Oppo R17 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP का प्राइमरी + एक 20MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसका तीसरा सेंसर TOF सेंसर है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पर आपको एक 25MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल रहा है, जो पोर्ट्रेट फोटो ले सकता है।
अगर हम Nokia 8.1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो यह दुनिया के कुछ फोंस में से एक है। जो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं। इस मोबाइल फोन एम् आपको एक 4GB की रैम मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। इस स्टोरेज को आप 400GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।
हालाँकि अगर हम Oppo R17 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालाँकि एक बात यहाना याद रखने वाली यह है कि आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा नहीं सकते हैं।
अगर हम बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Nokia 8.1 मोबाइल फोन में आपको एक 3500mAh क्षमता वाली 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिल रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार यह बैटरी लगभग 2 दिन तक काम कर सकती है।
हालाँकि अगर हम Oppo R17 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको एक 3700mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो कंपनी के अनुसार एक दिन तक काम करने में सक्षम है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि यह कंपनी की सुपर VOOC फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यह फोन को लगभग 15 मिनट के आसपास के समय में ही 50 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम है।
अगर हम Nokia 8.1 और Oppo R17 Pro मोबाइल फोंस की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Nokia 8.1 मोबाइल फोन को भारत में Rs 26,999 की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे आप 25 दिसम्बर से भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार दोनों से ही खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर हम Oppo R17 Pro मोब्ले फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 45,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।