Nokia 8.1 और Nokia 7.1 मोबाइल फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना

Updated on 06-Dec-2018
HIGHLIGHTS

Nokia 8.1 मोबाइल फोन को अभी हाल ही में HMD Global की स्मार्टफोन लाइनअप का हिस्सा बनाया गया है। आज हम नोकिया के इस मोबाइल फोन को नोकिया के ही दूसरे मोबाइल फोन यानी Nokia 7.1 से तुलना करके देखने वाले हैं। और जाने वाले हैं कि आखिर एक ही पीढ़ी के ये दो मोबाइल फोन एक दूसरे से कितने अलग हैं।

दुबई में हुए एक इवेंट के दौरान HMD ग्लोबल की ओर से उसकी मोबाइल फोन लाइन अप में एक नए स्मार्टफोन को गुरूवार को Nokia 8.1 मोबाइल फोन के तौर पर जोड़ दिया गया है। यह एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन एम् आपको एक 6.14-इंच की डिस्प्ले HDR 10 के सपोर्ट के साथ दी गई है। इसके अलावा इसमें आपको एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो Zeiss Optics को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ आया है। इस मोबाइल फोन को आज हम इसी पीढ़ी के पिछले मोबाइल फोन Nokia 7.1 से करने वाले हैं। इस मोबाइल फोन भारत में कीमत Rs 19,999 है। इसके अलावा इसमें भी आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। आइये अब जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बीच स्पेक्स को देखते हुए क्या बड़े अंतर हैं। 

आइये बाकी डिटेल्स से पहले इन दोनों ही मोबाइल फोंस की डिस्प्ले पर एक नजर डाल लेते हैं। अगर हम Nokia 8.1 मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.18-इंच की डिस्प्ले 1080×2244 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। इसके अलावा अगर हम Nokia 7.1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 5.84-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, जो 1080×2280 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। 

स्पेक्स को देखते हुए अगर हम परफॉरमेंस की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Nokia 8.1 मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा अगर हम Nokia 7.1 मोबाइल फोन स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिल रहा है। 

अगर फोंस में मौजूद कैमरा आदि की बात की जाए तो आपको बता देते हैं कि Nokia 8.1 स्मार्टफोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप यानी 12MP+13MP का एक कैमरा कॉम्बो मिल रहा है, इसके अलावा अगर हम Nokia 7.1 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको एक 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोंस में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

अब अंत में अगर कीमत आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Nokia 7.1 मोबाइल फोन को आप भारत में Rs 19,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि Nokia 8.1 मोबाइल फोन को भारत में एक इवेंट का आयोजन करके लॉन्च किया जा सकता है। यह इवेंट 10 दिसम्बर को होने की उम्मीद है। हालाँकि अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :